पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍हें पद से हटाए जाने की खबर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने दी थी. सुजाता सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ मीडिया में मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी गई हैं जिससे मेरी प्रतिष्‍ठा को हानि हुई है.


सुषमा ने फोन करके बतायापूर्व विदेशसचिव सुजाता सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें फोन करके बताया कि यह बेहद दुख पहुंचाना वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि उनके 39 साल के डिप्लोमैटिक करियर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए मीडिया में प्रायोजित तरीके से स्टोरीज चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही सुजाता सिंह ने बताया कि वह मीडिया की कमेंट्री से काफी नाराज हैं और वह मानती हैं कि मीडिया को इस हद तक नहीं गिरना चाहिए.'  मेरे रिकॉर्ड को बनाया गया दागदार
सुजाता सिंह ने कहा 'मेरी प्रतिष्ठा पर चोट की गई है. मेरे रेकॉर्ड को दागदार बनाया गया है. ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ गई थी? मैं बिना किसी औपचारिकता और हंगामा के हटना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सिंह ने कहा, 'गुड न्यूज नहीं है. प्रधानमंत्री एस जयशंकर को नया विदेश सचिव बनाना चाहते हैं.' इस पर सुजाता सिंह ने सुषमा स्वराज से कहा, 'मेरा रेजिग्नेशन लेटर तैयार है लेकिन मैं इस स्थिति में रिटायरमेंट लाभ से वंचित रह जाऊंगी.' इसके बाद मैंने 'प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार' वक्त से पहले रिटायरमेंट के लिए सात बजे शाम में इस्तीफे का अनुरोध करते हुए एक लेटर भेजा. दो घंटों के भीतर आधिकारिक रूप से सरकार की बेवसाइट पर तत्काल प्रभाव के साथ मेरे कार्यकाल में कटौती की घोषणा हो गई.' गौरतलब है कि सुजाता सिंह का कार्यकाल अगस्त 2015 तक था और सिंह को सात महीने पहले ही उनके पद से हटाया गया है. सुजाता सिंह की जगह एस जयशंकर ने ली है जो पहले यूएस में भारतीय राजदूत थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra