अमेरिका के रेस्तरां में एक कपल ने 3000 रुपये का खाना खाने के बाद वेटर को 2 लाख का टिप दिया है। आइये पूरी खबर पर एक खास नजर डालें।

2 लाख का टिप
कानपुर। हमेशा लोग रेस्तरां में खाने के बाद अच्छी सर्विस के लिए वेटर को कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे देते हैं। वाशिंगटन के लुईस काउंटी में एक वेटर को उसकी सर्विस के लिए एक कपल ने जरूरत से ज्यादा ही टिप दे दिया है। केएचक्यू न्यूज़ के मुताबिक, वाशिंगटन के चेहलिस में स्थित रिब आई रेस्तरां में वेटर के रूप में काम करने वाली मिशेल बोझमन को एक कपल ने रविवार को 3,000 रुपये के बिल पर 2 लाख का टिप दिया है। जी हां, ये बात थोड़ी हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ है।
20 सालों से रेस्तरां में कर रहीं काम
बोझमन ने कहा, 'मैं इतने पैसे देखकर पहले चौंक गई, फिर मझे लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं, यह सही नहीं हो सकता, इसके बाद मैंने अपने मेनेजर को ये चीज दिखाई, फिर मझे यकीन हुआ कि टिप के रूप में मुझे 2 लाख रुपये मिले हैं। टिप के साथ कपल ने एक नोट में लिखा था, 'थैंक्स फॉर स्माइलिंग। आप कड़ी मेहनत करती हैं और आपको इस देश में इसकी ज्यादा जरूरत है।' बता दें कि बोझमन के तीन बच्चें हैं और उनकी जीविका चलाने के लिए वो पिछले 20 सालों से रेस्तरां में काम कर रही हैं।

आयरलैंड की ट्रिप पर खर्च

बोझमन ने कहा, 'मैं वास्तव में उस कपल को धन्यवाद करना चाहती हूं और सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि उन्होंने एक अजनबी के लिए जो किया वो बहुत बड़ी चीज थी।' बता दें कि उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ भी अपना कुछ टिप शेयर किया। बोझमन का कहना था कि वो टिप का कुछ हिस्सा आयरलैंड की ट्रिप पर भी खर्च करेंगी क्योंकि वो हमेशा से वहां जाने का सपना देख रही थीं।

फेसबुक को बनाओ ऐेसा कि लोकतंत्र रहे सुरक्षित, अमरीका में एफबी के खिलाफ बड़ी अपील

पकिस्तान चुनाव आयोग को एक बार फिर कोर्ट में घसीटेगी हाफिज सईद की पार्टी

Posted By: Mukul Kumar