-कमिश्नर की टीम ने देखी गुरुदेव चौराहे से जू तक नाले की राह में आ रही समस्याएं

-दुकानदारों के विरोध को देखते हुए लिया गया डिसीजन

KANPUR: गुरुदेव पैलेस से चिडि़याघर तक बनाए जा रहा नाले की राह में आ रही समस्याएं जल्द दूर होंगी। दुकानदारों के विरोध को देखते हुए पॉलीटेक्निक के अन्दर से नाला गुजारने की तैयारी शुरू हो गई है। पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल ने कुछ शर्तों के साथ नाला निर्माण की सहमति दे दी है। अब शासन से इसकी परमीशन लेने की तैयारी शुरू हो गई है। वेडनेसडे को कमिश्नर की गठित ज्वाइंट टीम ने नाले के राह में आ रही अड़चनों को लेकर निरीक्षण भी किया।

16 महीने बीतने के बावजूद

चिडि़याघर झील में गिरने वाले गन्दे पानी के कारण बेजुबान जानलेवा बीमारियों के शिकार हो रहे है। इस वजह से कानपुर जू के कई जानवरों की मौत हो चुकी है। इस मामले की गूंज शासन तक पहुंची। सितंबर, 2014 में केडीए ने नाला निर्माण शुरू किया। पर 16 महीने बीतने के बावजूद केडीए अभी तक नाला नहीं बन सका है। जबकि पहले कम्प्लीशन डेडलाइन केवल 3 महीने की थी। गुरुदेव पैलेस चौराहा की साइड मार्केट, केस्को की केबल आने से नाला नहीं बन पा रहा था। इन समस्याओं के हल के लिए कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन ने केडीए, नगर निगम, केस्को, एडमिनिस्ट्रेशन की ज्वाइंट टीम बनाई। वेडनेस डे को केडीए के सेक्रेटरी जगदीश त्रिपाठी, केस्को के चीफ इंजीनियर योगेश हजेला, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता ने निरीक्षण किया। हालांकि हाईटेंशन लाइन, केस्को की केबल, नाला कवर्ड किए जाने पर डिसकशन हुआ।

Posted By: Inextlive