RANCHI: रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी में पिछले दिनों आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में टेंट लगाने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की तैयारी चल रही है। इवैल्युएशन कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद ही टेंट कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टेंट कंपनी का पैसा काटने को कहा गया है। वहीं जांच के लिए इवैल्युएशन कमिटी गठित कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि मौसम का तो फेस्टिवल को बर्बाद करने में अहम रोल था। लेकिन टेंट के कारण काफी बदनामी झेलनी पड़ी है। इससे नगर निगम की छवि भी खराब हुई है।

तीन दिन चला था फेस्टिवल

मोरहाबादी मैदान में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। 15 -17 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल में टेंट का काम दून टेंट हाउस को दिया गया था, जिसके तहत मेले में 80 स्टॉल भी बनाए गए थे। लेकिन 15 और 16 फरवरी को हुई बारिश व आंधी में दर्जनों स्टॉल ध्वस्त हो गए। इस वजह से वेंडर्स को बाहर ग्राउंड में अपनी दुकान लगानी पड़ी।

Posted By: Inextlive