आगरा. अरे घेरो घेरो रोको रोको. कहीं फिर से निक ल न जाएं. जैसे-तैसे तो यूनिवर्सिटी आना हुआ है. कहीं ऐसा न हो कि बिना हमारी प्रॉब्लम सुने ही निकल जाएं. उन्हें क्या पता कि हम कितनी दिक्कत में पढ़ाई करते हैं. आज तो प्रॉब्लम बताकर ही रहेंगे. यह नजारा मंडे को खंदारी कैंपस का है. स्टूडेंट्स वीसी मोहम्मद मुजम्मिल की और चीखते हुए दौड़ते जा रहे थे. यह देख एक बार को तो कुलपति भी सहम गए. वीसी और उनके साथ के अधिकारियों को एक समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है.


प्राब्लम्स बताने को थे बेताब डॉ। बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के वीसी मोहम्मद मुजम्मिल यूनीफेस्ट का उद्घाटन करने खंदारी कैंपस पहुंचे थे.  स्टूडेंट्स को जैसे ही उनके लौटने की भनक लगी वह वीसी को घेरने के लिए दौड़ पड़े। अपनी प्रॉब्लम बताने में स्टूडेंट्स जरा भी नहीं हिचकना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि अब चूक  गए तो पता नहीं कब मौका मिलेगा। वह वीसी को पूरे कैंपस में लेकर घूमे। एक रूम में इंजीनियरिंग की तीन क्लास स्टूडेंट्स वीसी को लेकर जब इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट पहुंचे तो उन्हें  एक रूम में तीन क्लाग चलती मिली.   बीई फस्र्ट, सेकें ड और फाइनल ईयर की क्लासेस ज्वाइंट चल रही थीं। वहीं इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की लैब की हालत का ठीक नहीं थी। होम साइंस में दिखाई टूटी छत
इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के  बाद स्टूडेंट्स वीसी को होम साइंस इंस्टीट्यूट ले गए। उनको वहां की टूटी लैब और छत को दिखाया। इस प्राब्लम को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था। वीसी ने भी आई नेक्स्ट की न्यूज पर संज्ञान लेते हुए जीर्णोद्धार के लिए इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर को बजट बनाकर देने को कहा। वीसी ने क्लास में जाकर स्टूडेंट्स से प्रॉब्लम्स भी पूछी। दाऊदयाल का भी मुआयना


स्टूडेंट्स ने वीसी को दाऊदयाल और होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का भी हालत दिखायी। यहां के स्टूडेंट्स ने किताबें न होने की प्रॉब्लम से वीसी को रूबरू कराया और इंस्टीटयूट की हालत सुधारने की मांग की। जल्द सुधारूंगा अव्यवस्थाएं : वीसीस्टूडेंट्स के तेवर का असर कहे अथवा जिम्मेदारी का एहसास। वीसी ने सभी इंस्टीट्यूट की हालत सुधारने का वादा किया। मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि जल्द ही सारे इंस्टीट्यूट्स की अव्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। खंदारी कैंपस के सभी डायरेक्टर को आदेश दिया कि जल्द ही अपने संस्थान की कमियों को दूर करने के लिए बजट के बारे में जानकारी दें। यूनिवर्सिटी में लगातार हो रहे फर्जीवाड़े पर कहा कि इसकी डेली समीक्षा की जाएगी.

Posted By: Inextlive