BAREILLY: आल्मा मातेर डे बोर्डिग के स्टूडेंट्स ने थर्सडे को नशीली दवाओं के प्रति सभी को अवेयर किया। मौका था इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे का। इस ऑकेजन पर क्लास क्ख् के स्टूडेंट्स ने स्लाइड शो के जरिए ड्रग्स से होने वाले विभिन्न गंभीर रोगों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उसके रोकथाम व बचाव की जानकारियां भी दीं। इससे पहले क्लास 9 से क्ख् तक के स्टूडेंट्स ने एंटी ड्रग्स पर अधारित पोस्टर कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने नशीली पदार्थो से होने वाले नुकसान को दर्शाते हुए विभिन्न पोस्टर बनाए। जिसमें विशाल शर्मा, अथर्व नंदन, अजनीत भारती, मयंक शुक्ला और प्रियांशु अग्रवाल के पोस्टर सर्वश्रेष्ठ रहे। इस ऑकेजन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें स्टूडेंट्स को ड्रग्स का सहारा न लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रोग्राम का संचालन टीचर सुमन गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम और सभी टीचर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive