भोगपुर रानीपोखरी के एक बोर्डिग स्कूल में रहता था

देहरादून

रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा के बालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. रानीपोखरी के भोगपुर में चिल्ड्रन होम ऐकेडमी नाम से एक बोर्डिग स्कूल है. संडे रात स्कूल में कक्षा सात के स्टूडेंट 12 वर्षीय वासु यादव पुत्र यक्कू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई. स्कूल प्रशासन ने उसे हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया. उपचार के दौरान वासु की मौत हो गई. मंडे दोपहर पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली. इसके बाद रानीपोखरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सौंप दिया. थानाध्यक्ष रानीपोखरी पीडी भट्ट ने बताया कि छात्र के पिता यक्कू यादव नंद कुष्ठ आश्रम मेरठ रोड हापुड़ में रहते हैं. सूचना पाकर वह भी यहां पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्टूडेंट का बिसरा भी सुरक्षित करवाया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टाय मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई है. जबकि आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र की मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.

Posted By: Ravi Pal