यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव आज, दक्षता भाषण में रखी बात

21 प्रत्याशी मैदान में

05 प्रत्याशी उपाध्यक्ष के लिए

03 छात्राएं भी ठोंक रहीं ताल

ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में छात्रसंघ के द्वितीय चरण में पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को होगा। इसमें कुल 21 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे अधिक पांच प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद पर है। इससे पहले सोमवार को दक्षता भाषण महाविद्यालय परिसर के मुख्य भवन के सामने चबूतरे पर अपरान्ह 01:30 से 04:00 बजे के बीच हुआ। इस बार पदाधिकारियों के चुनाव में तीन छात्राएं मैदान में है। एक छात्रा उपाध्यक्ष के पद पर और दो छात्राएं सांस्कृतिक सचिव के पद पर हैं। प्राचार्य डॉ। एडीएम डेविड ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ। अनिल कुमार सिंह और चीफ प्रॉक्टर डॉ। उमेश प्रताप सिंह ने प्रत्याशियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

 

दक्षता भाषण में उठाए गए मुद्दे

- महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था काफी ढीली है यहां बाहर के लोग आकर मारपीट करके चले जाते हैं।

-कहा कि यहां खिला पिलाकर लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं और बाहर के भैया लोगों के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं।

- महाविद्यालय में भ्रष्टाचार के कारण विश्वविद्यालय को महाविद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

- यहां की फीस बहुत अधिक है। जिसे कम कराना प्राथमिकता होगी।

 

ये हैं चुनाव मैदान में

अध्यक्ष- अभिमन्यु तिवारी, अर्पित यादव और ऋषभ टंडन

महामंत्री- स्वराज मौर्य, प्रिंस मिश्रा और नीतीश गुप्ता

उपाध्यक्ष- नीतीश कुमार मिश्रा, एरिका जॉन, शुभम पांडे, शिवांश चढ्ढा और सुनीत मिश्रा

सांस्कृतिक मंत्री- विकास सिंह, दिव्य प्रकाश केसरवानी, रक्षा और निदा फातिमा

उप कोषाध्यक्ष- शशांक शेखर सिंह, विजय यादव, उत्कर्ष मिश्रा और मोहम्मद नजम

संयुक्त मंत्री-हिमांशु यादव और आदित्य मिश्रा

 

मतदान

-----

- 16 अक्टूबर को प्रात: 10:00 से 01 बजे के मध्य वोटिंग होगी।

- दोपहर 02 से 03:30 बजे के मध्य वोटों की गिनती होगी।

- 03:30 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा और पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा।

Posted By: Inextlive