Bareilly: थर्सडे को बरेली बंद और एकादशी के मौके पर समाजसेवा के कार्यों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. तेज गर्मी में लोगों को पानी पिला रहे एक स्टूडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उस वक्त स्टूडेंट जेन कार में सवार अज्ञात लोगों को पानी पिला कर मुड़ा ही था. यह वारदात बारादरी और इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के बॉर्डर पर हुई.


वजह किसी को पता नहींपुलिस की मदद से स्टूडेंट को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे ब्रॉट डेड डिक्लेयर कर दिया। पुलिस को चश्मदीदों से कार नम्बर की लास्ट फोर डिजिट मिली हैं। स्टूडेंट को गोली किसने और क्यों मारी इस बारे में फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल सका है। मृतक छात्र की पहचान नितेश जयसवाल के रूप में हुई है। बीकॉम सेकेंड ईयर में था


नितेश जयसवाल इज्जत नगर थाना क्षेत्र में सैनिक कॉलोनी गली नंबर 6 में रहता था। उसके परिवार में पिता अनिल जयसवाल, मां बबिता जयसवाल, बड़ा भाई ऋषभ जयसवाल, और बहन स्वाती जयसवाल हैं। अनिल जयसवाल आरटीओ ऑफिस में काम करते हैं। नितेश महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज से बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एकादशी के मौके पर थर्सडे को नितेश व पड़ोस के लोगों ने गली में पानी का प्याऊ लगाया था। वह सुबह से ही करीब दस लोगों के साथ रोड से गुजरने वाले लोगों और वाहन चालकों को पानी पिला रहा था। गोली सीने में जा घुसी

करीब चार बजे बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गली से कुछ दूरी पर एक व्हाइट रंग की कार आकर रुकी। नितेश दो गिलास में पानी लेकर कार के पास गया और जैसे ही वह पानी पिलाकर वापस मुड़ा कि अचानक उसे किसी ने गोली मार दी। गोली उसके दाहिने हाथ में लगते हुए सीने में जा घुसी। इससे वहां दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस की मदद से उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया लेकिन डाक्टर्स ने उसे ब्रॉट डेड डिक्लेयर कर दिया।जोर से आवाज आईनितेश के साथ ही लोगों को पानी पिला रहे साजिद खां ने बताया कि पानी पिलाने के लिए करीब कई लोग जुटे थे। कुछ दूर सफेद रंग की जेन कार खड़ी थी। नितेश उसी ओर दो गिलास में पानी ले गया था। इस दौरान वहां से कई लोग गुजर रहे थे और सभी लोगों को पानी पिलाया जा रहा था इसीलिए किसी ने कार की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। कुछ ही देर बाद अचानक उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तब जाकर सभी लोगों ने उधर ध्यान दिया।शीशे पर चढ़ी थी ब्लैक फिल्म साजिद ने बताया कि कार रफूचक्कर हो गई। कार में ब्लैक फिल्म चढ़ी थी, इसलिए कितने और कौन लोग बैठे थे, कुछ पता नहीं। जल्दी में कार का पूरा नंबर भी नहीं देख पाए।पूरी योजना बनाकर आए थे!

नितेश के भाई ऋषभ ने बताया कि नितेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वह किसी से झगड़ा भी नहीं करता था। कुछ दिन पहले भी किसी तरह के झगड़े के बारे में नितेश ने कुछ नहीं बताया था। वहीं नितेश के साथ पानी पिला रहे साजिद ने बताया कि वह नितेश का करीब 6 साल से दोस्त है। वह नितेश की आदतों को अच्छी तरह से जानता है। वह किसी से झगड़ा नहीं कर सकता है। साजिद का कहना है कि अगर कार वालों से भी झगड़ा होता तो पता चल जाता लेकिन जितनी देर में घटनाक्रम हुआ है उससे लगता है कि कार में सवार लोग पहले से ही पूरी योजना बनाकर आए थे। नितेश के अन्य पड़ोसी शाकिर खां ने बताया कि नितेश का स्वभाव काफी अच्छा था। वह जब भी मिलता था तो हमेशा अंकल नमस्ते ही बोलकर जाता था।

मर्डर के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ पॉइंट्स पर केस की जांच की जा रही है।-संजीव गुप्ता, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive