दिल्‍ली युनिवर्सिटी से संबद्ध फेमस कॉलेज सेंट स्‍टीफेंस की केमिस्‍ट्री प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न का आरोप सामने आया है। पीड़‍ित छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर प्रोफेसर की मदद करने का आरोप लगाया है।

केमिस्ट्री टीचर पर आरोप
दिल्ली युनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफेंस के केमेस्ट्री प्रोफेसर सतीश कुमार पर उनकी पीएचडी छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। डीसीपी मधुर वर्मा ने इस मामले पर दर्ज शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और अन्य संबंधित धाराओं के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कॉलेज प्रशासन ने टीचर को बचाया

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कॉलेज प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर को बचाने का प्रयास किया। कॉलेज प्रिंसिपल वाल्सन थंपू पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर पीएचडी समय पर पूरी करनी हो तो इस मामले को कॉलेज में ही समाप्त कर लो और इसके लिए एक लिखित आवेदन भी दो। पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार ने कॉलेज के अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करने से पहले आरोपी से बातचीत की थी। तब आरोपी ने घरवालों के सामने माफी मांगी थी और दोबारा ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया था।

प्रिंसिपल ने का बेबुनियाद आरोप

पुलिस कंपलेंट में कॉलेज प्रिंसिपल का नाम नहीं शामिल किया गया है। कॉलेज प्रिंसिपल ने मामले पर कहा कि यह सत्य है कि पीड़िता उनके सामने अपनी शिकायत लेकर आई थी। लेकिन आरोपी को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। बल्कि इस मामले को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता ने शिकायत तो की थी लेकिन लिखित शिकायत में पीएचडी समय पर पूर्ण कराए जाने की बात कही थी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra