छात्र के सुसाइड अटेंप्ट के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एक जांच कमेटी गठित कर दी है। पीआरओ प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र के शिकायती पत्र पर कुलपति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बंधित व्यक्तियों से लिखित आख्या मांगी थी, इस बीच यूनिवर्सिटी में छुट्टी हो गई, ये पक्ष यूनिवर्सिटी खुलने पर ही प्राप्त हुए। प्रॉक्टर ने भी इस प्रार्थनापत्र को पुलिस के पास भेज दिया है। वीसी ने इस प्रकरण पर तत्काल एक जांच समिति गठित कर दी है। प्रो-वीसी प्रो। एसके दीक्षित इसके संयोजक हैं और प्रो। चंद्रशेखर और प्रो। प्रदीप कुमार यादव सदस्य नामित किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने तक प्रो। द्वारिकानाथ को विभागाध्यक्ष पद के दायित्व से विरत किया जाता है।

Posted By: Inextlive