Allahabad: जैसे-जैसे यूनियन इलेक्शन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कैंडीडेट्स द्वारा विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. चाहे एयू हो या इससे एफिलिएटेड कालेज सभी में यही हाल है...


सभी के अपने-अपने रंग
कोई चुनावी कैम्पेन में पूरे भौकाल के साथ नजर आ रहा है तो कोई लिंगदोह समिति की सिफारिशों की दुहाई देकर पूरी सादगी के साथ प्रचार में मशगूल है। किसी के पास रोचक नारे और स्लोगन्स हैं तो किसी के पास अपनी चिरपरिचित शैली और अंदाजेबयां हैं। इन सबके बीच कुछ कैंडिडेट्स नेशनल लेवल पर चल रही उठापटक को भी भुनाने से नहीं चूक रहे। नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच जोरदार टक्कर यहां भी देखने को मिल रही है.

एक-दूसरे पर कस रहे तंज
वैसे तो मोदी और राहुल के बीच टक्कर में कौन विजयी होगा? इसका फैसला तो 2014 के लोकसभा चुनाव में होगा। लेकिन स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन से जुड़े कैंडिडेट्स इसका फैसला अभी ही कर देने पर उतारू हैं। ये एक-दूसरे पर व्यंग्य बाण भी कसने से पीछे नहीं हट रहे। मसलन, जवाबी जंग में राहुल के पक्षधर कैंडिडेट को लोग पप्पू तो मोदी के हिमायतियों को फेंकूं कहकर सम्बोधित किया जा रहा है। यह तथ्य भी किसी से छिपा नहीं है कि बड़ी संख्या में कुछ स्टूडेंट लीडर्स बाहुबली के वरदहस्त को भी दिखाने से नहीं चूक रहे। जिनमें मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन, विजय मिश्रा, मुन्ना बजरंगी जैसे नाम शामिल हैं.

बुलाने की डिमांड भी कर दी
लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों में कुछ और नाम भी हैं। जिन्हें कैंडिडेट्स भुनाने की पूरी कोशिश में हैं। वैसे कुछ सादगी पसंद कैंडिडेट्स अन्ना हजारे का नाम लेकर भी प्रचार करते देखे जा रहे हैं। अपने-अपने नेता के समर्थन में कुछ स्टूडेंट लीडर एयू एडमिनिस्ट्रेशन तक से भी नरेन्द्र मोदी और अन्ना हजारे जैसी हस्तियों को बुलाने की डिमांड कर चुके हैं। जिन्हें एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने मानने से इंकार कर दिया है.

नहीं हो सकी कार्रवाई
ऐसे समय जब यूनिवर्सिटी, कालेज और हास्टल्स में कैम्पेन पीक पर है और लीडर्स एक-दूसरे को पछाडऩे की होड़ में हैं। अभी तक एयू एडमिनिस्ट्रेशन होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर सका है। बता दें कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों में साफ कहा गया है कि कैंडिडेट्स अपने कैम्पेन में किसी पार्टी या उससे जुड़े नेता को शामिल नहीं करेंगे और उनका कुल चुनावी खर्च भी पांच हजार से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.

Posted By: Inextlive