DEHRADUN : डीएवी डीबीएस व डीडब्ल्यूटी को मिलाकर क्लस्टर यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर यूनियंस उग्र होती जा रही हैं. स्टूडेंट्स यूनियंस ने धरना प्रदर्शन के अलावा लामबंद होकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. इसी के चलते सैटरडे को डीएवी कॉलेज में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन होगा.


कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सभी यूनियन

वहीं मंडे को कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सभी यूनियन और ग्रुप्स ने प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा से मिलने का कार्यक्रम तय किया है। वहीं इस मसले पर डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डा। देवेन्द्र भसीन ने फ्राइडे को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रूसा के प्रावधान में प्राइवेटाइजेशन का कहीं उल्लेख नहीं है। इसका मकसद हायर एजुकेशन को बेहतर करना है, जिसमें सेंटर ही नहीं स्टेट गवर्नमेंट की भी भागीदारी है।

Posted By: Inextlive