Ranchi : सर जी डिपार्टमेंट के टीचर्स हमें प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में ट्यूशन करने के लिए प्रेशर देते हैं. वहां कोचिंग नहीं करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल कर देने की धमकी देते हैं. रांची कॉलेज में बीएससी आईटी और कंप्यूटर अप्लीकेशन का कोर्स कर रहे डिफरेंट सेमेस्टर्स के स्टूडेंट्स का यह आरोप है. वेडनसडे को ऐसे कई स्टूडेंट्स ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ यूसी मेहता से मिलकर अपनी परेशानी बताई. उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट के दो टीचर्स उन्हें प्राइवेट इंस्टीट्यूट में कोचिंग के लिए बाध्य कर रहे हैं. प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.


टीचर्स की मनमानी कंप्यूटर अप्लीकेशन और बीएससी आईटी के स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल को बताया कि डिपार्टमेंट के कुछ टीचर्स कई मायनों में मनमानी कर रहे हैं। वे क्लास में पढ़ाने की बजाय स्टूडेंट्स को किसी न किसी बहाने धमकी देते रहते हैं। स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि वे प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट से उनके पास मैसेज भिजवाते हैं कि वे जल्द से जल्द एडमिशन ले लें, क्योंकि एडमिशन प्रॉसेस चल रहा है। अगर एडमिशन लेने से मना करते हैं तो इंटरनल एग्जाम में कम माक्र्स अथवा फेल करने की धमकी देते रहते हैं।

टूर के नाम पर पैसा
स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले एक साल से डिपार्टमेंट में ऐसी सिचुएशन उन्हें फेस करनी पड़ रही है। जब से एडमिशन लिए हैं, डिपार्टमेंट के दो टीचर्स लगातार परेशान कर रहे हैं। प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में ट्यूशन करने का प्रेशर देने का साथ वे इंडस्ट्रियल टूर के नाम पर भी हर स्टूडेंट से दो से ढ़ाई हजार रुपए तक वसूलते हैं, जबकि टूर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। हमारी हाथों में सिर्फ सर्टिफिकेट थमा दिया जाता है।

Posted By: Inextlive