बारा क्षेत्र में दर्जनों डिग्री कालेजों में प्रबंधन की मनमानी

छात्रवृत्ति पर भी प्रबंधन डाल रहा डाका

BARA (28 June, JNN): जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की अनदेखी व विद्यालय प्रबन्धन की दबंगई के चलते क्षेत्र में संचालित दर्जनों डिग्री कालेजों में जहां छात्रों से मनमानी फीस की वसूली की जाती है तो वहीं छात्रवृत्ति को भी जबरन हड़प लिया जाता है। जिससे आक्रोशित छात्रों ने प्रदर्शन किया।

क्षेत्र के कौंधियारा, जारी, घूरपुर, गौहनिया, बादलगंज, बारा, लालापुर, शंकरगढ़ आदि दर्जनों स्थानों कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डिग्री कालेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें प्रवेश के नाम पर पहले तो छात्रों को खूब लुभाया जाता है और एक बार प्रवेश हो गया तो उसके बाद छात्र छात्राओं का शोषण करने से कोई परहेज नहीं किया जाता। विद्यालय में प्रवेश से लेकर परीक्षाफल दिये जाने तक हर काम के लिए छात्रों का शोषण किया जाता है। क्षेत्र के जयनारायण डिग्री कालेज में छात्रों से प्रवेश से लेकर सभी चीजों के लिए जमकर वसूली की गई और जब छात्रों को छात्रवृत्ति देने की बात आई तो विद्यालय प्रबंधन द्वारा दबंगई के बल पर छात्रों से एक फार्म पर हस्ताक्षर कराकर छात्रवृत्ति हड़प कर ली गई। जैसे ही उक्त आशय की जानकारी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को हुई तो सभी में आक्रोश फैल गया। क्षेत्र में संचालित डिग्री कालेजों में शिक्षा के नाम पर खुलेआम व्यवसाय किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद कानपुर विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग सभी मौन बने हैं। यदि समय रहते शासन प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही इस प्रकार की मनमानी को लेकर छात्र राजधानी में बैठे आलाधिकारियों से शिकायत करने को बाध्य हो सकते हैं।

Posted By: Inextlive