नशे के लिए पढ़ाई छोड़ कर चोरी व लुट करने लगे चार युवक

परेड मैदान से चारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

ALLAHABAD: स्मैक के नशे ने चार युवकों के भविष्य को बर्बाद कर दिया। चारों पढ़ाई लिखाई छोड़ कर शातिर चोर बन गए। तलब की जरूरत को पूरा करने के लिए वे छोटी और बड़ी चोरियों को अंजाम देने लगे। परेड मैदान में कीडगंज पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चारों ने इस राज को कबूल किया। चारों युवकों के पास से चोरी के तीन लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, दस मोबाइल और कई इलेक्ट्रानिक उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं। शनिवार को चोरों को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया के सामने भी चारों ने अपने गुनाहों को कबूल किया।

यात्रियों को बनाने थे निशाना

पुलिस लाइन सभागार में एएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मलाकराज निवासी सीटू सोनकर स्मैक का लती है। इसी नशे के लिए वे छोटी -छोटी चोरियां करने लगा। जरूरतें बढ़ीं तो सीटू ने अपना एक गिरोह बना लिया। उसने इस गिरोह में धूमनगंज के मो। सलीम, फूलपुर के सीराज अहमद, और करछना के रीशू यादव को शामिल कर लिया। यह गिरोह टेंपो से सफर करने वाले यात्रियों को रात में अपना निशाना बनाने लगे। चोरी साथ वे लूट की वारदात को भी अंजाम देने लगे। पकड़े गए युवकों ने स्वीकार किया कि कुछ महीने पहले वे गोस्वामी लॉज में ठहरे देवरिया के युवकों का लैपटॉप और मोबाइल चुराए थे। युवकों ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान चौकी इंचार्ज जीवन ज्योति नित्यानंद सिंह को अभियुक्तों के बारे में सूचना मिली। सूचना पर शनिवार को वे चारों गिरफ्तार कर लिए गए। स्मैक की जरूरत पूरा करने के लिए उन लोगों ने चुराए गए लैपटाप को बेच दिया है।

Posted By: Inextlive