चीन के एक स्‍कूल में बच्‍चों के लेट होने पर टीचर ने बड़ा अजीबो गरीब पनिशमेंट दिया है। टीचर ने बच्‍चों को 1000 इमोजी बनाने की सजा दी है। जिससे यह सजा देने का तरीका पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया है। ऐसा मामला दुनिया में पहला मामला माना जा रहा है।


कड़ी आलोचना हो रहीजानकारी के मुताबिक चीन के चेनग्डू इलाके में बना यूनवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस और टेक्नोलॉजी इन दिनों खबरों में छाया है। यहां पर एक टीचर ने बच्चों के साथ बड़ा ही अनसिविलाइज्ड रिएक्ट किया है। इसकी चीन से लेकर पूरी दुनिया में कड़ी आलोचना हो रही है। यहां पर कुछ स्टूडेंट को क्लास में पहुंचने में देर हो गई। जिससे टीचर को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चों को बड़ा अजीब पनिशमेंट दे दिया। उन्होंने बच्चों को पूरे 1000 इमोजी बनाने की सजा दी है। वह भी सिर्फ साधारण इमोजी नहीं काफी अच्छे और अट्रैक्टिव इमोजी बनाने होंगे। ऐसा पहला मामला
सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही यह भी कहा है कि कोई भी आपस में मैच नही होने चाहिए। सभी इमोजी एक दूसरे से अलग होने चाहिए। ऐसे में अब बच्चे दिन रात इमोजी बनाने में व्यस्त है। वह काफी परेशान भी हैं कि कहीं वह आपस में मैच न हो जाएं। वहीं टीचर द्वारा ऐसी सजा का मामला पूरी दुनिया में चर्चा में हैं। कहा जा रहा है बच्चों को सजा देने का ऐसा पहला मामला सामने आया है। जिसमें बच्चे होमवर्क में सिर्फ इमोजी बना रहे है। हालांकि इस पूरे मामले में यूनवर्सिटी प्रशासन चुप्पी साधे हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra