Bareilly : कैंपस में सेशन स्टार्ट हो चुका है और साथ ही स्टूडेंट्स पॉलीटिक्स भी...यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में नए स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए कैंपस पॉलीटिक्स अभी से गरमाने लगी है. स्टूडेंट्स लीडर्स स्टूडेंट्स का ध्यान खींचने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं. तो ऐसे में बड़े लेवल पर कोई हंगामा या प्रदर्शन न हो यह कैसे हो सकता है. सैटरडे को स्टूडेंट्स प्रॉब्लम्स के बहाने कैंपस पॉलीटिक्स की ऑफिशियल स्टार्टिंग हो गई. एबीवीपी मेंबर्स समेत करीब 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बैनर-पोस्टर लाउडस्पीकर और पूरे लाव-लश्कर के साथ यूनिवर्सिटी पर हल्ला बोल दिया. करीब दो घंटे तक जमकर प्रदर्शन और हंगामा हुआ. पुलिस के रोके जाने पर कई बार झड़प भी हुई. एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर रखे सारे गमले तोड़ दिए गए. इससे पहले स्टूडेंट्स बिल्डिंग में प्रवेश करते रजिस्ट्रार खुद प्रदर्शनकारियों के पास आए और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.


दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स भीप्रदर्शन में काफी संख्या में मुरादाबाद, शाहजहांपुर समेत दूसरे डिस्ट्रिक्ट के भी स्टूडेंट्स शामिल हुए। ये सभी एबीवीपी के बैनर तले जमा हुए। पहले सभी पशुपतिनाथ मंदिर पर इकट्ठा हुए। यहां से वे सब साथ में यूनिवर्सिटी के लिए निकले। पुलिस प्रशासन को पहले से ही इनकी तैयारी की खबर थी। उन्होंने पहले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर रोकने की कोशिश की, पर स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी मेन रोड जाम कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को रोकना मुश्किल था इसलिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के अंदर तक पहुंच गए। इसके बाद उन्हें एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के गेट पर रोकने के लिए पुलिस ने गेट बंद कर दिया। लेकिन स्टूडेंट्स और मेंबर्स गेट से कूदकर आने लगे। इस सब में पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।काफी संख्या में गल्र्स भी शामिल
प्रदर्शन करने वालों में काफी संख्या में गल्र्स भी शामिल थीं। सिटी समेत दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के कॉलेजेज की गल्र्स स्टूडेंट्स वहां मौजूद थीं। ये सभी यूनिवर्सिटी की वर्किंग प्रोसेस से खफा थीं। उन्होंने इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सभी एडमिनिस्ट्रिेशन बिल्डिंग के बाहर ही धरने पर बैठ गई। पुलिस ने उन्हें खदेडऩे की कोशिश भी की। हवा में लाठियां फटकारीं, लेकिन कुछ देर बाद सभी फिर जमा होकर प्रदर्शन करने लगते हैं। Registrar को सौंपा ज्ञापनकरीब दो घंटे के हंगामे के बाद रजिस्ट्रार केएन पांडेय सबके सामने आए और स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने का आश्वासन दिया। एबीवीपी के दीपक ऋषि, सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, अंशुमान पटेल, दुष्यंत गौढ़, यशवंत सिंह, सुनील कुमार, रवि, आकाश, अभय समेत कई ने रजिस्ट्रार को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। सभी ने सीटें बढ़ाने, ईवनिंग क्लासेस खोले जाने, आरडी, पीडी, नॉट क्लियर के चलते रुके रिजल्ट को डिक्लेयर करने, ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट करने, आरयू के भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगाम लगाने समेत 25 सूत्रीय मांगों को रखा।सारे गमले तोड़ेप्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार के सामने आने की मांग कर रहे थे। इस बीच यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी वर्कर्स ने एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के सभी गेट अंदर से बंद कर दिए। इस पर प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स उग्र हो गए और तोडफ़ोड़ करने लगे। यही नहीं बाहर रखे सारे गमले तोड़ दिए। पुलिस ने लाठियां भांज कर उनको तितर-बितर भी किया। इस दौरान गर्मी के मारे के कई प्रदर्शनकारी बेहोश भी हुए।

Posted By: Inextlive