- एएन कॉलेज में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वर्कशॉप आयोजित

PATNA: एएन कॉलेज में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से भूकंप आने की स्थिति में क्या करे और क्या नहीं, इस विषय पर स्टूडेंट्स को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आपदा प्रबंधन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व्यासजी, आईपीएस अधिकारी पीके ठाकुर सहित एसडीआरएफ की टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने अपने संबोधन में यह बताया कि आपदा कभी भी आ सकती है। बचाव के तरीकों और कम से कम जानमाल की क्षति हो, इसके लिए काम करें। इस दौरान बताया गया कि यदि कोई बिल्डिंग में इस दौरान फंस जाए तो उसे कैसे निकालें। इस दौरान आपदा विभाग की ओर से डेमो करके जानकारी दी गई। खुले में खड़े रहने की बजाय किसी ठोस संरचना के साथ खडे़ रहे। सभी का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी शाही ने किया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह, छात्र जदयू की ओर से राधे श्याम, अमित माधव सहित कई स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive