CHAIBASA: कोल्हन विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय में कोल्हन विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आ रहे लोकसभा चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

इस बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति, आरक्षण, स्कूल बिलय, सीएनटी एसपीटी एक्ट, पलायन, प्रवास, कॉलेज में मूलभूत सुविधा का अभाव, शिक्षक बहाली पर विशेष चर्चा हुई. कोल्हन विश्वविद्यालय सचिव सुबोध महाकुड़ का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा युवाओं को रोजगार दिलाने की जो बात करेगा. हम युवा उसी को समर्थन करेंगे तथा उसने कहा कि कोल्हन विश्वविद्यालय को जिस तरह छात्र-छात्राओं के प्रति विकास होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है.

टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू का कहना है कि आज के समय में युवा बेरोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल के बराबर पढ़ाई की सुविधा देना एवं विलय हुए विद्यालय को पढ़ाई करवाना, यहां की बेरोजगार युवाओं को टाटा बिरला उद्योगपति का गोद दिलाने वाले नेता को ही टाटा कॉलेज छात्रसंघ समर्थन देगा.

मौके पर उपस्थित कोल्हन विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़, टाटा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनजीत हसदा बिजली विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन ¨पगुवा, सनी लुगुन, आस्तिक महतो अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.

Posted By: Kishor Kumar