PATNA : यहां क्राइम कंट्रोल मुश्किल हो गया है. कांपटीशन की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट का मर्डर हो गया. अब यह कब कैसे हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा पर अपराधी बेखौफ हो गए हैं.


सैदपुर हॉस्टल के छात्र दिलीप कुमार की हत्या मामले का उद्भेदन भी नहीं हो पाया कि एक और स्टूडेंट की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक अभय कुमार आलमगंज के पथरी घाट में निजी मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
यूपीएससी की तैयारी कर रहा था
पथरी घाट स्थित लक्ष्मी निवास अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा का है। नीचे में छह रूम है। इसमें स्टूडेंट्स रहते हैं। इसी में वैशाली जिले के लालगंज के झिटकहियां गांव का 19 वर्षीय अभय कुमार भी रहता था। वह रेलवे व यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पुलिस विकास कुमार से पूछताछ की है.

रूम में कोई आया था
रामविलास सिंह के चार बेटों में सबसे छोटे अभय ने गुरुवार की रात करीब 10.30 में गोपाल के यहां से दो अंडे खरीदे। रात करीब 11 बजे उसका दरवाजा भी खुला था, शायद उसका कोई दोस्त आया था। सुबह में लोगों ने उसकी डेडबॉडी देखी।

दरवाजा खुला था
मकान मालिक ने बताया कि दरवाजे के सामने सोने वाले स्टूडेंट ने बताया कि रात दो बजे से ही दरवाजा खुला था। उसकी पसुली में भी वार के निशान थे। उसकी डेडबॉडी फोल्डिंग पलंग पर पड़ी थी और उसका आंख व मुंह खुला था। यहां से दो छवनिया (तलवार) भी मिला है। कमरे में रखा उसका लैपटॉप व मोबाइल नहीं था।

Posted By: Inextlive