Gorakhpur: आमतौर पर यह देखा जाता है कि डिफरेंट एग्जाम्स में गर्ल्स बाजी मारती हैं. लेकिन जेईई बीएड-13 के रिजल्ट में तसवीर अलग ही रही. इसमें बाजी ब्वॉयज ने मारी. डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने जेईई बीएड-13 का रिजल्ट संडे शाम 4.40 मिनट पर डिक्लेयर किया. इसमें आजमगढ़ के संतोष कुमार यादव रोल नंबर- 35020686 ने 301 मार्क्स के साथ स्टेट में टॉप किया. गर्ल्स कैटेगरी में देवरिया की रहने वाली दिव्या श्रीवास्तव रोल नंबर- 35002499 ने 279.67 मार्क्स के साथ टॉप किया. दिव्या को स्टेट में 37 जनरल रैंक मिली. दोनों ही स्टूडेंट्स आर्ट्स के सब्जेक्ट के हैं और दोनों ने ही इलाहाबाद के एग्जामिनेशन सेंटर से पेपर दिया था. एग्जाम के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट डिक्लेयर किया. उन्होंने बताया कि कैंडिडेट्स www.upresults.nic.in और www.upbed2013.nic.in पर लॉगइन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा.


रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें'आंसर की' भी अपलोड रिजल्ट के साथ ही सभी सब्जेक्ट्स की 'आंसर की' भी वेबसाइट पर डाउनलोड कर दी गई। प्रो। सुरेंद्र दूबे ने बताया कि अगर किसी भी कैंडिडेट को 'आंसर की' देखने के बाद किसी तरह का ऑब्जेक्शन हो तो वह डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कंप्लेंट कर सकता है। इसके लिए उसे अपनी ओएमआर शीट की कॉपी एक एप्लीकेशन के साथ देनी होगी। जेईई बीएड में पहली बार यह अरेंजमेंट किया गया है जब कैंडिडेट अपने रिजल्ट को क्रॉस चेक कर सकता है। इसीलिए एग्जाम के समय कैंडिडेट को ओएमआर शीट की एक कॉपी साथ ले जाने दी गई थी।359442 ने दिया था एग्जाम
जेईई बीएड का एग्जाम 24 अप्रैल को स्टेट के 689 सेंटर्स पर कंडक्ट हुआ था। इस एग्जाम में कुल रजिस्टर्ड 378012 कैंडिडेट्स में से फर्स्ट पेपर में 359625 कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे, जबकि सेकेंड पेपर में यह संख्या घटकर 359442 रही थी। एग्जाम के दौरान पूरी स्टेट में कुल 10 लोगों को पेपर के दौरान अनफेयर मीन्स का यूज करते हुए पकड़ा गया था।5 जून से होगी काउंसिलिंग


जेईई बीएड की काउंसिलिंग 5 जून से 20 जून तक चलेगी। प्रो। सुरेंद्र दूबे ने बताया कि वर्तमान में स्टेट के 1098 बीएड कॉलेज में कुल 120811 सीट्स अवलेबल हैं जिनमें कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉक कर सकते हैं। काउंसिलिंग कार्य स्टेट के विभिन्न जिलों में बनाए जा रहे 24 सेंटर्स पर होगा। हालांकि इस बार कैंडिडेट को काउंसिलिंग सेंटर पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आना होगा। इसके बाद च्वॉइस लॉक व अन्य सभी कार्य वह खुद घर या साइबर कैफे से इंटरनेट के थ्रू कर सकेगा।पर्सनली किया टॉपर्स को विशरिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। सुरेंद्र दूबे ने संतोष और दिव्या को कॉल करके पर्सनली विश किया। रिजल्ट जानते ही संतोष और दिव्या की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। प्रो। दूबे ने उनको पूरी यूनिवर्सिटी की ओर से विश किया।संख्या में अधिक रिजल्ट में पीछेजेईई बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों में भले ही गर्ल्स की संख्या अधिक रही हो लेकिन रिजल्ट में ओवरऑल बाजी ब्वॉयज के हाथ रही। स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में टॉप 36 कैंडिडेट्स ब्वॉयज रहे। 24 अप्रैल को हुए एग्जाम में कुल रजिस्टर्ड 378012 कैंडिडेट्स में से गर्ल्स की संख्या लगभग 59.14 परसेंट थी।टॉप थ्री ब्वॉयज कैंडिडेटसंतोष कुमार यादव (आजमगढ़)- रैंक 1अतुल कुमार सिंह (वाराणसी)- रैंक 2जंग बहादुर सिंह (इलाहाबाद)- रैंक 3

टॉप थ्री गर्ल्स कैंडिडेटदिव्या श्रीवास्तव (देवरिया)- रैंक 37सुशीला यादव (जौनपुर)- रैंक 38अंकिता गुप्ता (बांदा)- रैंक 43

report by : Shailesh Arora

Posted By: Inextlive