Patna: यह रोबोट है. यह वायरलेस नेटवर्किंग पर चलता है जिसे कहीं से भी चलाया जा सकता है. इस रोबोट को बीआईटी first ईयर की स्टूडेंट्स ऐश्वर्या और सानिया ने मिलकर बनाया है. First ईयर के ही परवीन सौरव मणिशंकर और मनोज गोयल ने भी एक रोबोट बनाया है जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे कई तरह के न्यू इनोवेशन इन दिनों पटना बीआईटी में हो रहे हैं. बीआईटी में टेक्निका-13 का आयोजन चल रहा है.


EventsNirmaan: इस इवेंट में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी व उसे अप्लाई करने का तरीका देखा गया। स्टूडेंट्स ने दिखाया कि मॉडल के माध्यम से किस तरह रीयल लाइफ में भी उसका यूज होता है। Scrap Heap : इसमें दिखाया गया कि किस तरह टीम वर्क में मशीन के साथ किसी पार्टिकुलर मिशन को पूरा किया जाता है। स्टूडेंट्स ने टीम वर्क के इपॉर्टेंस को भी दिखाया। Code relay : इसमें दिखाया गया कि किस तरह दो लोगों के माध्यम से बेटर रिजल्ट पाया जा सकता है। दो राउंड में चले इस कांपटीशन में दोनों मेंबर्स की बराबर भागीदारी रही।Graffiti : यह कांपटीशन आर्किटेक्ट और सिविल इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स के लिए था। इसमें अपने आइडिया व इमैजिन को कैनवास पर उतारना था।
Uno Momento :
इसके तहत तीन क्विज कांटेस्ट आयोजित हुए। इसमें एक पेन पेपर वर्क राउंड था। इसमें 15 टीम थी। सेकेण्ड राउंड के बाद लास्ट राउंड में 5 टीमें सेलेक्ट हो कर आईं। इसमें जेनरल स्टडीज संबंधी कई तरह के क्वेशचन पूछे गए।फैशन शो के साथ बैंड की मस्ती


तीसरे दिन संडे को टेक्निका के दौरान फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 200 पार्टिसिपेंट रहेंगे। रैंप के साथ कई राउंड होगा। इसमें पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज के साथ कई दूसरे कॉलेज की स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगी। इसके अलावा शाम में बैंड की मस्ती के साथ प्रोग्राम का समापन होगा।

Posted By: Inextlive