- 106 स्टूडेंट्स को बोर्ड ने इसबार रजिस्ट्रेशन करने का दूसरा मौका दिया

- दे दिए गए हैं एग्जाम के लिए अंतिम रोल नंबर

Meerut : यूपी बोर्ड ने इसबार रजिस्ट्रेशन से वंचित स्टूडेंट्स को एक और मौका देकर उनका एक साल बचा लिया है। बोर्ड के इस महत्वपूर्ण कदम के चलते हीं इसबार क्0म् परीक्षार्थियों का भविष्य बच गया है। इनमें इंटर व हाईस्कूल के उन परीक्षार्थियों को एग्जाम में बैठने का मौका मिला है, जिनके फॉर्म किसी गलती के कारण रिजेक्ट कर दिए गए थे या फिर फॉर्म भर ही नहीं पाए थे।

मिला दूसरा मौका

बोर्ड ने इसबार स्टूडेंट्स के भविष्य का ख्याल रखते हुए ही दुबारा से रजिस्ट्रेशन फार्म भरने का सुनहरा मौका स्टूडेंट्स को दिया था। एग्जाम के लिए पंजीकृत फॉर्म भरते समय जिन स्कूलों से गड़बड़ी हो गई थी या फिर किसी स्टूडेंट का नाम वंचित रह गया था। उन स्कूलों को लापरवाही में सुधार का एक मौका दिया गया था। ताकि स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। जिसमें कुछ स्कूलों ने अपनी लापरवाही का सुधार करते हुए रजिस्ट्रेशन को सुधार करके दुबारा भेजा। बोर्ड ने भी स्टूडेंट अंतिम रोल नंबर दे दिए है। जिससे वह एग्जाम दे सकें और उनका भविष्य सफल हो सके। इनमें ख्8 हाईस्कूल व क्ख् इंटर के परीक्षार्थी हैं।

Posted By: Inextlive