patna@inext.co.in

PATNA : गांधी सेतु चेक पोस्ट वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला के साथ बदतमीजी करने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने ट्रैफिक एसआई को सस्पेंड कर दिया है. बदतमीजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और डीजीपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

महिला आयोग ने की निंदा

विदित हो कि निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला स्वाती पति मृणाल पटना के भागवत नगर में रहती है. गुरुवार को वो अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर जा रही थी. इस दौरान गांधी सेतु से पहले ही चेक पोस्ट पर पुलिस ने उन्हे रोक लिया. स्वाती ने बताया कि उन्होंने पुलिस को पुरा डॉक्यूमेंट दिखाया. इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि आपने सीट बेल्ट नहंी लगाया है. बाद में एक एसआई महिला के साथ अभद्रता करने लगा. महिला ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पहले एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच का निर्देश दिया. महिला आयोग की अध्यक्ष ने डीजीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि महिला को थप्पड़ मारना और धक्का देना घृणित और महिला स्मिता को कलंकित करने का कार्य किया है. ये घोर निदंनीय है. इस मामले में एसआई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

Posted By: Manish Kumar