लोक सभा चुनाव को देखते हुए की गई एडीजी जोन कार्यालय से कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोन स्तर पर उपनिरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों की स्थानातंरण सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जोन के सभी एसएसपी व एसपी को भेज दी गई है। सूची में ऐसे उपनिरीक्षकों का नाम शामिल है, जो जोन में बारह वर्षो से तैनात हैं। बता दें कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि 28 फरवरी तक पुलिस विभाग प्रदेश व जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानातंरण कर उसकी सूची आयोग को उपलब्ध कराएं। एडीजी एसएन साबत के निर्देश के बाद मंगलवार को कुल 245 उपनिरीक्षकों की सूची जारी की गई है। कुछ दिनों पूर्व आईजी मोहित अग्रवाल ने परिक्षेत्र स्तर पर निरीक्षकों की स्थानातंरण सूची जारी की थी।

क्या है आदेश

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने प्रदेश के सभी एडीजी जोन, आईजी, एसएसपी व एसपी को निर्देश जारी किया कि ऐसे पुलिसकर्मियों की छंटनी की जाए जो तीन साल से एक ही जिले में तैनात हैं या पिछले चुनाव में उक्त जिले में तैनात रहे हों।

जोन स्तर पर हुआ स्थानातंरण

प्रयागराज 52

कौशांबी 28

फतेहपुर 54

चित्रकुट 32

महोबा 27

प्रतापगढ़ 30

बांदा 15

हमीरपुर 06

Posted By: Inextlive