भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की शादी के सवाल पर कांग्रेस को सोमवार को जवाब मिल गया. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हां नरेंद्र मोदी शादीशुदा हैं लेकिन पत्नी से अलग रहते हैं. साथ ही स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर सवाल उछाल दिया. कहा कि शादी से पहले सोनिया क्या काम करती थीं यह कांग्रेसी बताएं.


पत्नी से अलग रहते हैं मोदीसोमवार को निजी कार्यक्रम में आए भाजपा के वरिष्ठ और तेजतर्रार नेता सुब्रमण्यम स्वामी होटल मैंगो में पत्रकारों से मुखातिब थे. सवाल उठा कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजे आराधना पुजारी ने चैलेंज किया है कि मोदी बताएं वह शादीशुदा हैं या नहीं. इस पर स्वामी ने कहा कि हां, मोदी शादीशुदा हैं. उनकी जबरन शादी कराई गई थी. उन्होंने शादी से पहले ही कह दिया था कि वह पत्नी के साथ नहीं रहेंगे. शादी के बाद वह पत्नी से अलग रहने लगे.लंदन से सटे देश में सोनिया क्या करती थी काम


स्वामी ने कहा कि मोदी पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस बताए कि सोनिया गांधी शादी से पहले लंदन से सटे देश में क्या काम करती थीं. रविवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली पर उन्होंने कहा कि राहुल की रैली में किराए की भीड़ आती है.

राहुल के पास कहने को नया नहीं

रविवार को वह भीड़ जाने लगी, तो मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हाथ जोड़कर कहा कि रुक जाओ, अभी राहुल जी का भाषण होना है. इसके बाद भी जनता नहीं रुकी, तो राहुल को अपना भाषण छोटा करना पड़ा. वैसे भी राहुल के पास कहने को कुछ नया नहीं है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जनता जानती है कि मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. भाजपा इस बार 300 लोकसभा सीटें जीतेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh