- इंटरनेशनल सूफी और लोक संगीत महोत्सव का आयोजन कल से

- देश-विदेश के कलाकार कर रहे हैं शिरकत

इंटरनेशनल सूफी और लोक संगीत महोत्सव का आयोजन कल से

- देश-विदेश के कलाकार कर रहे हैं शिरकत

PATNA (5 Feb) : patna@inext.co.in

PATNA (5 Feb) : सात से नौ फरवरी तक इंटरनेशनल सूफी और लोक संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत सहित स्पेन, डेनमार्क, ईरान, बांग्लादेश और पुर्तगाल के कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे। समारोह में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल एवं पंजाब से भी कलाकार आएंगे। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी चंचल कुमार ने कहा कि बिहार में यह पहला मौका है। सात फरवरी को शाम छह बजे एसके मेमोरियल हॉल में प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आठ और नौ फरवरी को प्रेमचंद रंगशाला में आयोजन होगा। इसमें बिहार के खान ब्रदर्स, पश्चिम बंगाल के बाउल फकीर और पंजाब के रंजन अली कव्वाल एंड पार्टी के कलाकारों की कला से बिहार और पटना के कला प्रेमियों को रूबरू होने का मौका मिलेगा।

> Posted By: Inextlive