एनएसआई में आयोजित नेशनल वर्कशॉप मे एक्सपर्ट ने दिए प्रजेंटेशन

KANPUR: शुगर मिलों को परमानेंट प्रॉफिट में लाने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को प्रॉफिट सेंटर माडल पर अगल-अलग एक्सप‌र्ट्स ने अपने विचार व्यक्त किए। आने वाले टाइम में शुगर मिल एसोसिएशन को इस माडल के बारे में डिटेल से जानकारी दी जाएगी ताकि वह अपनी मिलों को प्रॉफिट में चला सकें।

इंडस्ट््री को आठ सेक्टर में डिवाइड किया

नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट में बुधवार को शुगर मिलों को प्रॉफिट में लाने के लिए आयोजित वर्कशॉप में डायरेक्टर नरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने प्रॉफिट सेंटर माडल का प्रजेंटेशन दिया। वर्कशाप में एक्सपर्ट ने कहा कि आईटी सेक्टर में एक सेट मॉडल पर काम किया जाता है जिसकी वजह से कंपनियां घाटे में नहीं रहती हैं। शुगर प्रोडक्शन को आठ सेक्टर में डिवाइड किया जाएगा। जिसमें गन्ने की खरीद से लेकर चीनी प्रोडक्शन तक शामिल है। प्रोसेसिंग कॉस्ट कम होने के साथ कम वेस्ट और कम प्रदूषण पर भी फोकस किया गया है। वर्कशॉप में डॉ। आशुतोष बाजपेई, डॉ। स्वेन, डॉ। जेपी श्रीवास्तव, मिहिर मंडल, डॉ सीमा परोहा मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive