कहते हैं प्यार जिन्दगी का नाम है लेकिन यहां एक प्यार करने वाले को मौत को गले लगाना पड़ा. बीती 19 जुलाई को सल्फास खाने से अमन सलूजा की मौत की खबर चर्चा में रही लेकिन आखिर 25 साल का अमन मौत को क्यों गले लगाता है?

महज डेढ़ साल पहले शादी के बंधन में बंधे अमन की जिंदगी का कड़वा सच एक डायरी में कैद था। आई नेक्स्ट के हाथों संडे को यह डायरी लगी तो इसके हर पन्ने पर उसका दर्द उभर कर सामने आया। अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में डूबी मां उस डायरी को सीने से लगाकर यही कह रही है कि इस दर्द को हर कोई पढ़े

Suicide beco'z of u
I really want to live। This world is so beautiful। I m a handsome guy butnow i m sorry spl for my parents, they will die without me, but i can't live without her and she doesn't love me सल्फास खाकर अपनी जिन्दगी को खत्म करने वाला अमन सलूजा जिन्दगी जीना चाहता था। उसके लिखे हुए
अल्फाज तो यहीं बयां करते हैं, लेकिन ११ जून से १५ जुलाई तक जिस दर्द के सफर को अमन ने पन्नों पर लिखा उसमें जीने की तमन्ना के साथ हर दिन मौत को गले लगाने की ख्वाहिश भी है। उसकी मौत के बाद हर किसी को तलाश उसकी उस डायरी की थी जिसे वो लिखा करता था। जबसे वह डायरी मिली तो उसकी मां भी यही कहकर रो पड़ती है कि मेरा बेटा कितने दर्द से गुजर रहा था, यह मुझे आज पता चला।
My real story
आरेंज कलर के कवर वाली इस डायरी में उसकी वो हार थी जो उसे प्यार में मिली। सहारा हॉस्पिटल में काम करने वाला अमन सलूजा अपनी वाइफ द्वारा खुद को नेगलेक्ट किये जाने से काफी डिप्रेस हो गया था। हांलाकि जून तक उसने जो लिखा उसमें यही नजर आता है कि वो अपनी वाइफ को वापस बुलाना चाहता था। वो उसे बेहद प्यार करता था और बार बार उसने इस बात को अपनी डायरी में लिखा है।
उसने कई बार कांटेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसकी बेरुखी से वो टूटता गया और फिर इतना कमजोर हो गया कि मौत ही उसे सबसे आसान लगने लगी। अपनी इस डायरी की शुरुआत उसने की माई रियल स्टोरी से। और उसका पहला सेंटेंस यही था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या लिखूं।
मां i am sorry
मम्मी के बारे में क्या कहूं शी इज वेरी इनोसेंट। मां आई एम सॉरी मैं जानता हूं कि आपने मेरी वाइफ और मुझसे बहुत उम्मीदे की थीं, लेकिन उसने आपको बहुत रुलाया। मां बेवकूफ बन गया मैं आखिर आपका ही बेटा हूं। सॉरी मां माफ कर देना, तेरा गुनहगार हूं मैं, लेकिन उसने मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा। ये मेरे लास्ट वर्ड्स हैं, इनका सहारा लेकर जी लेना बाय, मां आई लव यू। अमन जानता था कि उसकी मौत उसके मां बाप पर कयामत से कम नहीं होगी शायद इसीलिए इस डायरी में उसने अपनी मां के साथ पिता को भी लिखा कि पापा अब आपको ही सब संभालना है मैं जा रहा हूं। मैं लोगों को फेस नहीं कर पा रहा हूं, शादी से मुझे ऐसा धोखा मिला। आप मां का ध्यान रखना आपका बेटा जा रहा है।
I miss my baby
मई में ही वाइफ के मायके जाने के बाद नये-नये बहानों को अमन ने अपनी डायरी में लिखा है। वो लिखता है कि मैं उसकी सच्चाई को जानता था, लेकिन फिर भी उसके झूठ को इग्नोर करता रहा कि शायद वो बदल जाए, लेकिन वो बदली नहीं और पराई होती गई। वह लिखता है तुमने मेरे बच्चे को पैदा होने से पहले ही खत्म कर दिया और कहा कि तुम इसके लिए तैयार नहीं हो। मुझे दुख बहुत हुआ था, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। अमन की नींद कब से गायब थी यह भी उसकी डायरी में नजर आता है। वो कभी ढाई बजे लिखता तो कभी सुबह के चार बजे। वो कुछ भी लिखता, लेकिन उसकी हर बात में यह जरुर आता कि आई लव यू वेरी मच।
मेरा इकलौता बेटा चला गया
गुरुद्वारे में बैठी एक ऐसी मां जिसका एक ही बेटा था। बेटे के प्यार के आगे झुक गई और बेटे की शादी को स्वीकार कर लिया। लेकिन मेरे बेटे के साथ प्यार के नाम पर धोखा हुआ। अभी तो वो पच्चीस साल का भी नहीं था और मुझे छोड़ कर चला गया। मेरा इकलौता बेटा चला गया और इतना दर्द उसके अंदर पल रहा था मुझे पता ही नहीं चला। वो हमें इतना प्यार करता था कि हमें दुख न पहुंचे, इसलिए उसने अपने दुख के बारे में हमें नहीं बताया। आखिर वो कैसी पत्नी थी। जिसको उसके पति ने मैसेज किया कि मैं मरने जा रहा हूं तब भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। वो मर गया तब भी वो नहीं आई। मेरा मासूम बच्चा था चला गया।
सब पढ़ें मेरे बेटे के दिल का हाल
रविवार को आलमबाग चंदननगर गुरुद्वारा में अमन के लिए पाठ कराने आई अमन की मां रेनू सलूजा उस डायरी के पन्नों को लेकर आईं थीं। वो चाहती हैं कि इसे हर कोई पढ़े और उनके बेटे के दर्द को महसूस करे। यही वजह है कि उन्होंने डायरी की कॉपीज बांटने के लिए कहा। अभी डेढ़ साल ही हुए थे उसकी शादी को और आज वो जिन्दा भी नहीं है। १९ जुलाई को उसने सल्फास खाई और अवध हॉस्पिटल में एडमिट हुआ। अच्छे इलाज के लिए हम उसे सहारा लेकर गये, लेकिन रात ८ बजे वो मुझे हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। उसके दोस्त जानते थे कि वो डायरी लिखता है और अचानक उसने ऐसा किया। इसलिए उसकी डायरी की तलाश थी सभी को। दूसरे दिन वो डायरी हमें उसकी कार से मिली और जब हमने उसे पढ़ा तो यही लगा कि जैसे वो कह रहा हो कि मैं मर रहा हूं सिर्फ अपनी गलती कि वजह से जो उसने प्यार करके की थी

पता नहीं शायद जिन्दगी इस डायरी में बंद हो गई है। i m not able to trust u । Why u hide things from me। Ask yourself do i deserve this punishment।
Please come back u r not calling me and u r avoiding my phone calls
i will commit suicide beco'z of u i don't deserve this from life,  please।
वाइफ का फेवरेट गाना आ रहा था वेकअप सिड का एक तारा । I have really loved this girl। What i have done wrong?

Posted By: Inextlive