GORAKHPUR : ऑनर किलिंग एक ऐसा अपराध जिसकी वजह से न जाने कितने प्रेमी अकाल मौत की भेंट चढ़ गए. दुबौली में प्रेमी युगल की मौत जिसे पुलिस ने सुसाइड का नाम दिया था वो असल में रची गई एक सोची समझी साजिश का नतीजा थी. दोनों ने एक साथ जान नहीं दी थी बल्कि उनकी मौत अलग-अलग टाइम पर हुई थी. ऐसे ही कई और खुलासे हुए हैं लेकिन पुलिस इस केस की इनवेस्टिगेशन करने की जगह उसे प्यार में किया गया सुसाइड बता रही है. जबकि मौत के हालात भी उनके मर्डर की तरफ इशारा कर रहे है.


क्या थी घटना झगहा के दुबौली में रहने वाला संदीप (17) 11वीं का स्टूडेंट था। उसकी पड़ोसी वैजयंती (15) 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी। दोनों के घर करीब थे और दोनों अक्सर स्कूल आते-जाते मिलते थे। डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्यार पनपा और इतना गहरा हो गया कि दोनों एक दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। संदीप कई बार चोरी छिपे छत के रास्ते वैजयंती से मिलने उसके घर पहुंच जाता था। ऐसा करते उसे कई बार वैजयंती के परिवार के लोगों ने पकड़ा था। रची गई कुछ ऐसी कहानी


27 अगस्त की नाइट दोनों घर से अपनी-अपनी साइकिल लेकर निकले और राप्ती नदी किनारे पहुंचे। दोनों सल्फास जैसा खतरनाक जहर साथ लेकर आए थे। पहले दोनों ने एक दूसरे को जहर खिलाया और फिर काफी देर तक एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर बैठे रहे। दर्द जब हद से गुजरने लगा तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और पानी में छलांग लगा दी।मौत की टाइमिंग ने खोला राज

अगले दिन मार्निंग 5 बजे वहां लोग पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला। तब तक उनके परिजन भी वहां पहुंच चुके थे। संदीप ने तब तक दम तोड़ दिया था, लेकिन वैजयंती की कुछ सांसें अभी बाकी थी। संदीप के भाई शैलेश ने वैजयंती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार संदीप की मौत पानी से बाहर निकाले जाने से पहले ही हो चुकी थी। जबकि वैजयंती की मौत मार्निंग 9.20 मिनट पर हुई थी। सूचना पर परिवार वाले 5 बजे मौके पर पहुंच गए थे।बचाई जा सकती थी जिंदगी वैजयंती की जिंदगी बचाई जा सकती थी। मार्निंग 5 बजे उसे पानी से बाहर निकाला गया और उसकी मौत 4 घंटे बाद हुई। उस दौरान न तो उसको मेडिकल हेल्प दी गई और न ही पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। संदीप के भाई शैलेश ने बताया कि मौके पर पहुंची वैजयंती के भाई ने मरणासन्न हालत में उसकी पिटाई भी की थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।पुलिस की जांच में हीलाहवाली

प्रेमी युगल की मौत की जांच में पुलिस हीलाहवाली कर रही है। लड़के के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस उन पर दोनों के सुसाइड करने की बात लिखकर देने का दबाव बना रही है। संदीप के परिजनों ने डीआईजी एम.डी कर्णधार से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। डीआईजी ने इस मामले की जांच सीओ चौरीचौरा को दी थी। हालांकि पुलिस अब तक जांच पूरी नहीं कर पाई है। मंडे को कार्रवाई के लिए परिवार की महिलाएं डीआईजी और एसएसपी से मिलने पहुंची।पुलिस जांच करे तो संदीप और वैजयंती की मौत का सच सामने आ जाएगा। उन दोनों ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या की गई थी। हालात और स्थिति इसकी गवाह है। पीएम रिपोर्ट में भी मौत जहर के चलते नहीं बल्कि पानी में डूबने से बताई जा रही है जबकि नदी में पानी कंधे तक ही था।शैलेष साहनी, मृतक का भाई

Posted By: Inextlive