सुकमा में देश के लिए जान देने वाले CRPF के जवानों का इससे बड़ा अपमान क्या‍ होगा कि उनकी यूनीफामर्स को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया जाए पर छत्तीसगढ़ से आ रही न्यूज पर बिलीव करें तो ऐसा हो गया है.


सुकमा में शहीद हुए CRPF के जवानों की यूनीफामर्स वेडनेसडे मार्निग में छत्ती्सगढ़ रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में कचरे के ढेर पर पड़ी मिली. पता चला है कि पोस्टमार्टम के बाद उनको कचरे के ढेर में फेंक दिया गया. इस बात का खुलासा होने के बाद इस पर काफी हंगामा हो रहा है. स्टेट के नक्सल इफेक्टेड सुकमा डिस्ट्रिक्ट में मंडे को मुठभेड़ में 14 जवान शहीद हो गए थे और 15 इंजर्ड हुए थे. हादसे के बाद जवानों की बॉडीज और इंजर्ड लोगों को रायपुर भेजा गया डैड बॉडीज का डॉक्टर भीम राव अंबेडकर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवानों की यूनीफामर्स को वहीं कचरे के ढेर में फेंक दिया गया.


पता चला है कि कांग्रेस पार्टी के वर्कर इस बात की जानकारी मिलने पर इन यूनीफामर्स को कचरे के ढेर से उठाकर कांग्रेस भवन ले आए और उन्हें  रेस्पेक्टेफुली रखा. इस बीच जब पुलिस को इसकी इनफार्मेशन मिली तो वह वर्दी लेने कांग्रेस भवन पहुंची, लेकिन कांग्रेसियों ने देने से इन्कार कर दिया. फाइनली सीआरपीएफ के ऑफीसर्स के आने के बाद उन्हें यूनीफामर्स सौंपी गईं.

पता चलने पर सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इस मामले को नोटिस में लिया है. उन्होंने कहा कि जवानों की यूनीफामर्स के बारे में न्यूज मिलने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम से बात की है. राजनाथ प्रॉमिस किया है की ऐसी लापरवाही के लिए जो भी कल्पिट होगा, उस पर स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा.  इस बीच सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के डीजी आरसी तायल ने मंडे को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली अटैक में 14 जवानों की शहादत के मामले पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दिए हैं. उन्होंने कहा कि फोर्स नक्सलियों के इस चैलेंज को एक्सेप्ट करती है और सही जवाब देगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth