CHAIBASA: मारवाड़ी युवा मंच की जागृति शाखा की ओर से स्थानीय मारवाड़ी मध्य हिन्दी विद्यालय (छोटा रूंगटा स्कुल) में सात दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ किया गया. समर कैंप का उद्घाटन मंजु रूंगटा एवं प्रीति रूंगटा ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर किया. उद्घाटन समारोह के उपरांत अतिथियों ने समर कैम्प का जायजा लिया एंव बच्चों से बातचीत कर उनसे पूछा कि समर कैम्प में आकर कैसा अनुथव हो रहा है. साथ ही मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की सदस्याओं को कहा कि इस तरह के आयोजन कर चाईबासा में बच्चों के मनोरजन के साथ-साथ उनके प्रतिभाओं को निखारने का काम आप कर रही है जो कि सहरानीय है.

रोज होगी प्रतियोगिता

जागृति शाखा ने बताया कि इस साल समर कैम्प का 15वां वर्ष है. इस बार के समर कैम्प में नृत्य, पेंटिग, क्राफ्ट, कैलीग्राफी के अलावा विभिन्न प्रकार की रोजाना प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच किया जाएगा. साथ ही पुरस्कृत भी किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए शाखा अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल, शाखा सचिव कृष्णा, कार्यक्रम संयोजिका स्वेता जालान, सरला दोदराजका, मिता खिरवाल, ¨पकी रूंगटा, अग्रवाल, कृष्णा टिबरेवाल, प्रिति दोदराजका, डा. वीणा मुधड़ा, अन्नर्पुणा शर्मा, राजेश्वरी नेवटिया, स्नेहलता अगवाल, खुष्बु दोदराजका, स्वीटी रूंगटा, कवीता अग्रवाल, प्रमीला रूंगटा, सुमन रूंगटा, पुनम खिरवाल, सरीता अग्रवाल, संगीता नेवटिया, दीपा दोदराजका, नेहा अग्रवाल, ¨रकु अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, सारिका खिरवाल, के अलावा मंच के षाखा अध्यक्ष विनय दोदराजका, बलराम सुल्तानिया, रमेष खिरवाल, अषोक विजयवर्गी, सुषील चौमाल, सचीव ओम केडिया, कोशाध्यक्ष प्रषांत मोहता, राहुल अग्रवाल, कन्हैया गर्ग, निलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

Posted By: Kishor Kumar