PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन मुख्यालय की ओर से मंगलवार को अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों व नॉन रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्भ किया गया. उद्घाटन अध्यक्ष ललिता चौधरी ने किया. इस कोर्स की क्लासेस कलरव रेलगांव कॉलोनी सूबेदारगंज में आयोजित की गयी हैं. सात जून तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में बच्चों को स्केटिंग, ताइक्वांडो, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं डांस सिखाया जाएगा. इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला ओझा, श्रीमती निरुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता मिश्रा, श्रीमती अमिता नायक, श्रीमती पद्मजा टंडन, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती अल्का अग्रवाल एवं गीतांजलि वर्मा उपस्थित रहीं.

कैंप का आगाज

इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज चौफटका में मंगलवार से समर वैकेशन शिविर का आगाज हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रक्षा विभाग के प्रोफेसर आरके उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शील ओझा ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में बच्चों को बॉस्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक योग, डांस, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस मौके पर चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय, प्रबंधक मधु पाण्डेय, निदेशक राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल अमिता मिश्रा समेत सभी टीचर्स व पैरेंट्स भी अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे.

Posted By: Vijay Pandey