छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील में कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मचारी और अर्ली सेपरेशन स्कीम का लाभ ले चुके पूर्व कर्मचारियों के बच्चे जिन्होंने इंजीनिय¨रग या मैनेजमेंट कर लिया है या फिलहाल स्टडी कर रहे हैं, उनके लिए कंपनी में समर इंटर्नशिप का मौका है. सोमवार को कंपनी मैनेजमेंट ने इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किया है.

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने पसंद के दो कर्मचारियों के नाम, उनका पर्सनल नंबर बतौर प्रोजेक्ट गाइड के रूप में देना होगा. आवेदन टाटा स्टील की वेबसाइट, कॅरियर डॉट टाटा स्टील इंडिया डॉट कॉम द्वारा भरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से आर्म बैंड मिलेगा, जिसे उन्हें इंटर्नशिप की समाप्ति के बाद जमा करना होगा. इसमें कर्मचारियों के बेटा, बेटी, आश्रित सहित कर्मचारी द्वारा प्राधिकृत बच्चे शामिल हो सकते हैं. इंटर्नशिप अप्रैल से शुरू होगा.

ये हो सकते हैं शामिल

इंजीनिय¨रग : मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटलर्जी, कैमिकल, सिविल, माइनिंग, आइटी-कम्प्यूटर में एआइसीटीइ व यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंजीनिय¨रग कोर्स के तीसरे समेस्टर या चौथे वर्ष में शामिल हो.

मैनेजमेंट : एचआर-आइआर, फाइनेंस, मार्केटिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ऑपरेशन मैनेजमेंट व सोशल वेलफेयर जैसे विषयों पर दो वर्ष का मैनेजमेंट कोर्स करने वाले उम्मीदवार.

यह भी जान लें

-इस इंटर्नशिप के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई स्टाइपेंड नहीं मिलेगा.

-चयनित सभी उम्मीदवारों को ई-लर्निंग व क्लास रूम में प्रशिक्षण होगा. इसमें सभी उम्मीदवारों के सम्मिलित होना अनिवार्य है.

-उम्मीदवारों को दो सौ रुपये प्रोसेसिंग फीस और कोर्स फीस के साथ जीएसटी के साथ 5000 रुपये जमा करना होगा. जबकि ई-लर्निग व क्लास रूम के लिए 2500 रुपये व जीएसटी के साथ देना होगा. कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से पूरी राशि कटेगी जबकि पूर्व कर्मचारियों के बच्चों को टाटा स्टील लिमिटेड के नाम से डिमांड ड्रॉफ्ट जमा करना होगा.

-चयनित उम्मीदवारों को किसी भी तरह का वाहन भत्ता नहीं मिलेगा. कंपनी परिसर के अंदर उन्हें निश्शुल्क बस की सुविधा मिलेगी.

-प्रशिक्षण तीन अप्रैल से 16 जुलाई तक जारी रहेगा.

-उम्मीदवार जब अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट और उपस्थिति रजिस्टर जमा करेंगे, तभी उन्हें इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र मिलेगा.

Posted By: Kishor Kumar