Perfectly feminine लुक के लिए gowns से better choice भला और क्या हो सकती है. इस hot season में bright colours और beautiful prints के gowns सबसे ज्यादा popular हो रहे हैं. आप भी अगर gowns पसंद करती हैं तो जानिए क्या है latest trend.


फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं समर गाउंस.  जानिए क्या है इस साल का लेटेस्ट ट्रेंड.Prints Floral Prints आईएनआईएफडी की फैकल्टी और फैशन डजाइनर फिरदौस कहती हैं, ‘इन समर्स में एक्जॉटिक फ्लोरल प्रिंट्स सबसे ज्यादा कू ल रहेंगे. डेलिकेट, स्मॉल या लॉर्ज, किसी भी फॉर्म में ये प्रिंट परफेक्ट समर लुक देते है. इनमें ब्रॉड एंड बोल्ड प्रिंट्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.Polka dotsइस बार पोल्का डॉट्स प्रिंट्स भी गाउंस में खास तौर पर यूज किए जा रहे हैं.Fabricsसमर्स में शिफोन फैबरिक सबसे ज्यादा यूज होता है, फिर चाहे वो लांग गांउस हों या शॉर्ट. इसके अलावा जोर्जेट, नेट और लिनेन फैबरिक भी गाउंस में बहुत कॉमन है. ये फैबरिक्स कम्फर्टेबल और कूल फील कराते हैं.StylesFrilled and pleated


फ्रिल्ड एंड प्लीटेड गाउंस इस बार के समर फैशन में खास जगह बनाएंगी. एलिगेंट होने के साथ ये एक साफ्ट लुक भी देती हैं.Flowingलोइंग गाउंस ऊपर से कमर तक थोड़े टाइट फिट होते हैं और उसके बाद खुले होते हैं. इस गाउन के लिए लाइट फैबरिक यूज करें ताकि आपको कम्फर्टेबल फील हो.Asymmetrical hemlines

फिरदौस का कहना है कि अनयूजुअन और डिफरेंट होने की वजह से ये स्टाइल ज्यादा फै शन में रहेगा. 

Peplumsये फ्रिल्ड या प्लीटेड शॉर्ट गाउंस होते हैं और इनकी डिजाइंस वेस्टलाइन पर ज्यादा फोकस्ड होती हैं. इन्हें कैजुअल या इवनिंग पार्टीज दोनों में ही कैरी किया जा सकता है. A-lineडिजाइनर बताती हैं कि ये ग्लैमरस लुक देता है और ट्रेंडी भी लगता है. ये ए-लाइन डिजाइन सिर्फ लांग गाउंस में ही पहनें.DesignsShoulderवन-ऑफ शोल्डर, ऑफ शोल्डर, ट्यूब टैंक, ग्रेप्स लाइट गे्रप, हॉल्टर ग्रेप, शॉर्ट ग्रेप जैसे डिजाइंस ट्रेंड में रहेंगे.Lacesफैशन डिजाइनर फिरदौस कहती हैं, ‘लास्ट टाइम के जैसे इस बार भी लेस गाउंस में ज्यादा यूज होंगी. लेसेज गाउंस को एक रिच लुक देती हैं.’Deep-Vडीप-वी एक नेकलाइन होती है जो इन समर्स में बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है.Colours inMint greenडीप-वी एक नेकलाइन होती है जो इन समर्स में बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है.Pinkपिंक इस समर हॉट कलर में से एक है. गांउस पर ये कलर सबसे ज्यादा डिमांडेड है.White
 व्हाइट एक एवरग्रीन कलर है और इस बार भी ये टॉप कलर्स में से एक रहेगा. समर्स में तो व्हाइट क्लासिक लुक देता है. ये ना ही सिर्फ फ्रेश और क्रिस्प लुक देता है पर गर्मी और धूप में कूल भी फील कराता है. इनमें ऑफ-व्हाइट कलर्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.  Yellowदिन में लाइट यलो, पीच, लेमन कलर्स ट्राई कर सकती हैं क्योंकि ये काफी फ्रेश लगते हैं.Blueलाइट ब्लू के शेड्स भी इस सीजन में काफी कूल लगते हैं. सी-ब्लू से लेकर पीकॉक ब्लू तक सभी शेड्स ट्राई किए जा सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav