केंद्र सरकार ने कलान‍िधी मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क के 33 चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। गृहमंत्रालय ने इस बात की घोषणा करते हुए इन टीवी चैनलों को मंजूरी देने से देश की आर्थिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

सनटीवी को लगा बड़ा झटका
केंद्र सरकार ने कलानिधी मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क के 33 चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। सरकार का तर्क है कि इन चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से देश की आर्थिक सुरक्षा पर गलत प्रभाव पड़ेगा। विशेषज्ञों की मानें तो सरकार के इस कदम से सन टीवी नेटवर्क के इन चैनलों का ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस खतरे में पड़ सकता है।

मारन पर लगे आरोपों का असर

गृह मंत्रालय के इस कदम को कंपनी के मालिक कलानिधी मारन और उनके भाई एवं पूर्व कंद्रीय मंत्री दयानिधी मारन पर लंबित आपराधिक मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं दोनों भाइयों के खिलाफ कोर्ट में लंबित मामले सरकार के इस कदम से जुड़े हुए हैं। ज्ञात है कि इससे पहले भी सरकार इसी ग्रुप के 40-50 रेडियो चैनलों को मंजूरी देने से मना कर चुकी है।

सीईओ ने बताया बड़ा नुकसान

सन टीवी नेटवर्क ने बताया कि केंद्र सरकार का यह कदम उनकी कंपनी के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। कंपनी के नेट प्रॉफिट में इन चैनलों के योगदान पर बोलते हुए ग्रुप सीईओ एस एल नारायणन ने बताया वर्ष 2014-15 में कंपनी के नेट प्रॉफिट लगभग 740 करोड़ रुपये इन्हीं चैनलों से आए थे। मार्केट इन चैनलों के ऑफस्क्रीन होने की स्थिति को देखकर प्रतिक्रिया दे रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra