सुनंदा पुष्कर के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि सुनंदा की मौत ‘सडन अननेचुरल डेथ’ यानी अचानक और अप्राकृतिक थी.


क्या है हिस्टोपैथोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी जांच?-शरीर के किसी ऊतक यानी टिश्यू को लेकर बीमारी या मौत के कारणों की जांच हिस्टोपैथोलॉजी है-डॉक्टर ऊतक के नमूने की जांच के लिए उसे फ़ॉर्मेलीन या किसी कैमिकल में संरक्षित करते हैं.-इसे कैमिकल्स के ज़रिए या फ़्रज़न करके प्रॉसेस किया जाता है.-इसके बाद ऊतक के हिस्सों की पड़ताल की जाती है.-वहीं टॉक्सिकोलॉजी में इंसान पर रसायनों के बुरे प्रभाव की जांच होती है.-इंसान पर रसायन के लक्षण, उसकी कार्यप्रणाली, उपचार और ज़हर का पता लगाया जाता है.-शरीर में किसी रसायन की मौजूदगी और उसके नुक़सान की सीमा का भी पता लगाया जाता है.


एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. हालांकि डॉक्टरों ने अभी इन चोटों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. डॉक्टरों का कहना है कि वे अगले दो-तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पूरी कर एसडीएम को सौंप देंगे.सुनंदा पुष्कर शुक्रवार रात दिल्ली के होटल लीला के एक कमरे में मृत पाई गईं थीं.

उनके शव का शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम और मौत के कारणों की जांच के लिए एम्स ने एक बोर्ड बनाया है. इसमें फ़ॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता के अलावा डॉक्टर आदर्श कुमार और डॉक्टर शशांक पूनिया शामिल हैं.डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सुनंदा पुष्कर के शव पर चोटों के निशान मिले हैं. मैं अभी चोटों की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बता सकता. चूंकि जांच एजेंसी इस केस पर काम कर रही है और कुछ ख़ास मुद्दे हैं."'मजिस्ट्रेट से जानकारी मांगी'सुनंदा की मौत की जांच कर रही टीम के चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा है कि शव की टॉक्सिकोलॉजिकल और हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी चल रही है. इनके नतीजे आने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है.सुनंदा के शरीर पर कितनी चोटें हैं, यह जानकारी भी डॉक्टरों ने नहीं दी है.हालांकि डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, "मेडिको लीगल मामलों में चोट की तादाद अहमियत नहीं रखती. हां, ये चोटें कितनी घातक हैं, यह बात अहमियत रखती है. और यह बात टॉक्सिकोलॉजी और हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट का हिस्सा है. इसलिए उनके मिलने के बाद ही आख़िरी तौर पर कोई राय दी जा सकती है."

एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर के शव के बायोलॉजिकल सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच हो रही है. डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी जांच का केंद्रबिंदु यह है कि यह 'सडन अननेचुरल डैथ' का केस है. डॉक्टरों की जांच टीम ने इस सिलसिले में मजिस्ट्रेट से भी कुछ जानकारी मांगी है.

Posted By: Subhesh Sharma