खुले रहेंगे बैंक और राजस्व से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय

नगर निगम के सभी जोन में जमा होंगे हाउस टैक्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 31 मार्च को संडे है. फिर भी फाइनेंशियल ईयर 2018-19 का अंतिम दिन होने के कारण वित्तीय लेन-देन से जुड़े करीब-करीब सभी सरकारी विभाग, बैंक के साथ ही कोषागार रविवार को भी खुले रहेंगे.

आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन

सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंकों की शाखाएं रविवार को खुली रहेंगी. इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी आदेश जारी कर दिया है. आरबीआई के आदेश में कहा गया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च को सभी पे एंड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे. बैंकों में रविवार को शाम छह बजे तक काम होगा. शनिवार की शाम आठ बजे तक बैंकों में काम हुआ. अन्य विभागों की तरह नगर निगम भी रविवार को खुला रहेगा. नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में लोग हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

इन सभी स्थानों पर होगा काम

- खुला रहेगा कोषागार, वित्तीय लेन-देन का होगा काम

- नगर निगम के सभी जोन कार्यालय व प्रधान कार्यालय में खुले रहेंगे टैक्स काउंटर

- जल संस्थान में भी जमा होगा वाटर टैक्स

- बिजली विभाग के भी सभी काउंटर खुले रहेंगे

Posted By: Vijay Pandey