अंतराग्नि-2011 में लॉस्ट डे सुनिधि चौहान के गीतों पर टेकीज जमकर झूमे.


चार दिनों तक आईआईटी कैम्पस वैराइटी ऑफ इवेंट्स से गुलजार रहा। एक ओर जहां सैक ग्राउंड पर स्किट्स, नुक्कड़ नाटक ने सबको अट्रैक्ट किया, वहीं आउटरीच स्टेडियम में लेटनाइट तक सुनिधि के सॉन्ग्स ने सबको क्रेजी कर दिया।

Dance ने मचाया धमाल

मॉर्निंग से स्टार्ट एक्टिविटीज में आईआईटी कानपुर, डीयू, किरोड़ीमल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। स्किट्स एंड प्ले के बाद शुरू हुआ डांस का सिलसिला। हिप-हॉप और जैज पर जहां स्टूडेंट्स ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस ने भी सबको अट्रैक्ट किया। परफॉर्मिंग प्लेस चारों ओर से स्टूडेंट्स से घिरा हुआ था। बेस्ट परफॉर्मेंस पर खूब तालियां बजीं।

जुड़े रहे friends से

फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करने के लिए जो डिवाइस लगाई गई थी, वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। मॉर्डन आर्ट कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट कर रही माही टाइम निकालकर हर पल अपना स्टेटस अपडेट करती रहीं। वहीं किरोड़ीमल कॉलेज के अमित भले ही बिजी होने की वजह से अपने फ्रेंड्स से कॉन्टेक्ट नहीं कर सके हों। लेकिन फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करके फ्रेंड्स से पूरी तरह जुड़े रहे।

बेसब्री से था इंतजार

अंतराग्नि का आखिरी दिन बहुत खास रहा। हर एक टेकीज ‘सुनिधि नाइट’ का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। इसकी बानगी दिखी फेसबुक के अंतराग्नि प्रोफाइल पर। जहां सुबह से लेट नाइट तक स्टूडेंट्स के कमेंट दिखे। स्टूडेंट रचित निमावत लिखते हैं कि उनका बर्थडे वाकई स्पेशल हो गया। बर्थडे पर स्वानी रिवर और बैकवर्ड ग्लांस बैंड की परफॉर्मेंस देखने को मिली। ठीक अगले दिन सुनिधि नाइट। सुनिधि चौहान के मस्त-मस्त गानों में सभी टेकीज डूब गए.

Posted By: Inextlive