करेली के भावापुर इलाके में गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के संविदाकर्मी सुनील की हुई थी हत्या

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई में संविदाकर्मी सुनील प्रजापति के हत्यारोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मामले में परिजनों की ओर से अमित व सचिन पर शक जताया गया था. लेकिन वारदात के तीन दिन बाद भी न तो पुलिस इन्हें पकड़ सकी है और न ही इनका कोई सुराग लगा सकी है.

आफिस से लौटते समय हत्या

धूमनगंज थाना क्षेत्र के धुस्सा निवासी सुनील प्रजापति नैनी स्थित गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई में संविदाकर्मी था. सोमवार को कार्यालय से घर लौटते समय करेली इलाके में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामले में परिवार वालों की तरफ से अमित व सचिन नामक दो लोगों को नामजद किया गया. पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. दोनों के फोन बंद चल रहे हैं.

सर्विलांस पर है मोबाइल नंबर

दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर हैं, उनकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. उनके परिचितों और रिश्तेदारों को उठाकर भी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा है. सीओ रत्‍‌नेश सिंह का कहना है कि नामजद आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Posted By: Vijay Pandey