पायरेसी इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किस कदर नुकसान पहुंचा रही है इसका एक और एग्जाम्पल सामने आया है। दरअसल खबर है कि एक्ट्रेस सनी लियोनी की बायोपिक करणजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी लेटेस्ट वेब सीरीज बन गई है जिसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

features@inext.co.in


KANPUR: पायरेसी इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किस कदर नुकसान पहुंचा रही है, इसका एक और एग्जाम्पल सामने आया है। दरअसल, खबर है कि एक्ट्रेस सनी लियोनी की बायोपिक करणजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी, लेटेस्ट वेब सीरीज बन गई है जिसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। 

साइबर क्राइम सेल पर नहीं दर्ज कराई गई शिकायत 


इस बायोपिक के मेकर्स ने अभी साइबर क्राइम सेल से शिकायत तो नहीं दर्ज कराई है पर उन्होंने नुकसान रोकने के लिए पायरेसी मॉनिटरिंग एजेंसी की मदद जरूर ली है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक ऑफीशियल का कहना है, 'हमारा कंटेंट 'डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट (डीआरएम) प्रोटेक्टेड है। 

पायरेसी हिट रेट 90 परसेंट तक किया गया कम 

 

मॉनिटरिंग एजेंसी पायरेसी हिट रेट को 90 परसेंट तक कम करने में कामयाब रही है। हमने उन ज्यादातर डोमेन्स को ब्लॉक कर दिया है जो यह शो स्ट्रीम कर रहे थे। नियम तोड़ने वाले हर शख्स के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।'

ये भी पढ़ें: 'किरिक पार्टी' के हिंदी रीमेक में पहली बार इस हीरो के साथ बन सकती है जैक्वलिन की जोड़ी!


Posted By: Swati Pandey