Patna: ईस्ट जोन इंटर ऑडिट एंड अकाउंट कैरम टूर्नामेंट के वीमेन कैटेगरी का खिताब बिहार एजी की कविता रानी ने जीत लिया. उन्होंने झारखंड की रिंकी को 16-19 20-12 25-16 से हराया.


असम के हाथों पराजित हो गईकविता ने इस जीत के साथ बिहार एजी की लाज भी बचा ली। स्टेट की मेंस टीम सेमीफाइनल में असम के हाथों पराजित हो गई। इससे पहले वीमेन टीम भी क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में कविता ने कप जीतकर स्टेट खेमे में खुशी की लहर ला दी। मेंस का खिताब शीतल के नाम
वहीं मेंस कैटेगरी का खिताब असम के शीतल राय ने जीता। फाइनल मैच में उन्होंने अपने ही स्टेट के जेके तमोली को रोमांचक मुकाबले में 18-17, 25-9 से हरा खिताब पर कब्जा जमाया। विनर्स को एजी ऑडिट प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर एजी लेखा एवं हकदारी संजय कुमार, डिप्टी एजी एडमिनिस्ट्रेशन परवेज आलम, अतुल प्रकाश, अजहर जमाल, इंद्र करामु, विनोद कुमार, स्टेट कैरम एसोसिएशन के सेक्रेटरी भारत भूषण उपस्थित थे. Result

मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : शीतल राय असम ने पी बनर्जी वेस्ट बंगाल को 25-5, 25-9 से, ए लिंगदोह मेघालय ने ए नाथ असम को 25-0, 25-9, जेके तमोली असम ने आर के मिश्रा असम को 25-8, 25-10, रणवीर मल्लिक वेस्ट बंगाल ने पीजे डे मेघालय को 25-8, 24-11 से हराया।

मेंस सेमीफाइनल : शीतल राय असम ने ए लिंगदोह मेघालय को 25-22, 25-10 से, जेके तमोली असम ने रणवीर मल्लिक वेस्ट बंगाल को 22-24, 25-20 से हराया। मेंस फाइनल : शीतल राय असम ने अपने ही स्टेट के जेके तमोली को 18-17, 25-9 से हराया. वीमेन सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : कविता रानी बिहार ने कृष्णा मुखर्जी झारखंड को 25-0, 25-0 से, मैरी एल बरगरी मेघालय ने ईला चक्रवर्ती त्रिपुरा को 22-10, 25-6, रिंकी झारखंड ने सी देव वर्मन त्रिपुरा को 25-9, 25-2, माधवी विश्वास वेस्ट बंगाल ने आईके करवा मेघालय को 25-0, 25-0 से हराया। सेमीफाइनल : कविता रानी बिहार ने मैरी एल बरगरी मेघालय को 24-6, 25-0 से, रिंकी झारखंड ने माधवी विश्वास वेस्ट बंगाल को 23-4, 15-12 से हराया। फाइनल : कविता रानी बिहार ने रिंकी झारखंड को 16-19, 20-12, 25-16 से हराया।   Posted By: Inextlive