आप सभी ने लाइफ के किसी ना किसी दौर में सुपरमैन कॉमिक्‍स जरूर पढ़ी होंगी. कॉमिक्‍स को किताब के बीच में रखकर सबसे छुपाकर पढ़ा होगा और पढ़ने के बाद सुपरमैन की तरह स्‍टंट करने की कोशिश की होगी. इसके साथ ही आप सभी ने सुपरमैन कॉमिक्‍स की कॉपीज को काफी संभाल कर रखा होगा लेकिन अगर कोई आप से कहे कि सुपर कॉमिक्‍स के फर्स्‍ट एडिशन को खरीदा जा सकता है तो आप जरूर हैरान होंगे क्‍योंकि सुपरमैन काफी पुरानी कॉमिक सीरीज है. लेकिन ऐसा पॉसिबल हुआ है आइए जानते हैं कैसे...


76 साल पुरानी है मूल प्रतिसुपरमैन की पहली प्रति लगभग 70 साल पुरानी है. इस कॉमिक्स के मौजूदा मालिक वॉशिंगटन के फेडरल वे के डैरेन एड़्स हैं जिन्होंने वर्षो से इस कॉमिक्स को सहेज कर रखा था. इस कॉपी की नीलामी ईबे नामक ऑनलाइन रिटेलिंग एवम ऑक्शन वेबसाइट पर की जा रही है. इस कॉपी की क्वालिटी काफी अच्छी है और पेज भी आजतक सफेद हैं. कितने की मिलेगी पहली कॉपीइस कॉमिक की नीलामी 14 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलने की उम्मीद है. अगर इस कॉपी के ऑक्शन प्राइज की बात की जाए तो यह कॉपी लगभग 30 लाख डॉलर्स में बिक सकती है. इस राशि का कुछ हिस्सा क्रिस्टोफर और डाना रीव फाउंडेशन को जाएगा. गौरतलब है कि लेट क्रिस्टोफर रीव ने 1978 से शुरू हुई चार फिल्मों की सीरीज में मैन ऑफ स्टील कैरेक्टर को निभाया था. किसने बनाया था सुपरमैन
अगर बात की जाए सुपरमैन को बनाने वालों की तो इस कैरेक्टर को जेरी सीगल और जो शुस्टर ने बनाया था. यह एक सौम्य व्यवहार वाले संवाददाता क्लार्क केंट का कैरेक्टर है जो अपनी स्पेशल पॉवर्स के जरिए दुनिया में फैले अपराधियों से लड़ता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra