कैंपा कोला हाउंसिंग कालोनी के निवासियों द्वारा लगातार संघर्ष करने का सफल परिणाम सामने का गया. सोसाइटी केलोगों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बीएमसी की कार्रवाही पर रोक लगा दी है. इसके लिए कोर्ट ने खुद संज्ञान लेकर आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया है कि 31 मई 2014 तक कैंपा कोला कालोनी पर कोई कार्रवाही न हो.


बुलडोजर से तोड़ा कंपाउंड का दरवाजाइससे पहले सोसाइटी के फ्लैट्स तोड़ने पहुंची बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) टीम ने बुलडोजर से कॉलोनी के कंपाउंड का दरवाजा तोड़ दिया है. इस दौरान वहां पुलिस और सोसाइटी के लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके अलावा, पुलिस ने गेट पर खड़े होकर विरोध कर रहे सोसाइटी के कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.मेन गेट पर जड़ दिया ताला
गौरतलब है कि मुंबई के कैंपा कोला हाउसिंग कॉलोनी के निवासियों ने मंगलवार को परिसर से बाहर जाने से मना कर दिया था. फ्लैट खाली करने की सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा खत्म होने के बाद पुलिस अधिकरियों की टीम बिल्डिंग को तोड़ने पहुंची थी, लेकिन उसे लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सोसायटी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया था. निवासियों ने रास्ता अवरूद्ध करने के लिए गेट के पास अपनी गाड़ियों को लगा दिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh