-स्टेट के युवा दिखाएंगे अपना टैलेंट

-लोक नृत्य को बढ़ावा देगा प्रोग्राम

DEHRADUN : आगामी ख्7 जून से राजधानी के नगर निगम टाउन हॉल में दो दिवसीय उत्तराखंड सुर ताल संग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब फ्भ्0 से अधिक राज्य के उभरते हुए नए कलाकार शिरकत करेंगे। परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टारेंट में उत्तराखंड की फेमस लोक गायिका कल्पना चौहान ने यह बात यह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। कल्पना चौहान ने कहा कि पहली बार इस प्रकार से ओपन फॉर्मेट पर राज्य के उभरते युवा कलाकारों का जमघट देखने को मिलेगा।

दिल्ली में होगा फिनाले

कल्पना चौहान ने कहा कि इस मौके पर राज्यभर के प्रसिद्ध सीनियर कलाकार युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए पहुंचेंगे, जिसमें नरेंद्र सिंह नेगी, संगीता ढ़ौंढियाल, मीना राणा, हीरा सिंह राणा जैसे हस्ती मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल दिल्ली में ऑर्गनाइज होगा। ग्रांड फिनाले में क्0 उत्तराखंड लोक नृत्य व क्0 गायन के क्षेत्र के कलाकारों का सिलेक्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक फ्भ्0 से ज्यादा अप्लीकेशन आ चुके हैं। कल्पना चौहान ने बताया कि राज्य की विलुप्त होती लोक कला को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सुर ताल संग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive