इंडियन एयरफोर्स ने आज पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया है। इंडियन एयरफोर्स की इस बड़ी कार्रवार्इ के कुछ देर बाद इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। यहां पढ़ें वो कविता...

कानपुर। पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद आज इंडियन एयरफोर्स ने 12 मिराज 2000 विमानों से हमला कर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कई लॉन्चपैड तबाह किए हैं। इसके बाद इंडियन आर्मी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। इंडियन आर्मी ने ट्वीटर हैंडल पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के खंड काव्य रश्मि-रथी की कविता शेयर की है। कविता कुछ इस प्रकार है...' क्षमाशील हो रिपु-समक्ष तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही। सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।'

जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए

इस कविता को अब तक 11,585 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। वहीं करीब 25,812 लोग लाइक कर चुके हैं। आज सुबह करीब 3:30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट विमानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इंडियन एयरफोर्स के एलओसी क्रास करने की पुष्टि भी की है। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने यह ऑपरेशन पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद किया है। बीती 14 फरवरी को पुलावामा में जैश द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हुए थे।

Surgical Strike 2 : दुश्मन पर वार के लिए इसलिए IAF ने चुना मिराज 2000

Surgical Strike 2 : जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें

 

Posted By: Shweta Mishra