इंडियन एयरफोर्स ने आज पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों की मानें तो एयरफोर्स के फाइटर विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं।

कानपुर। इंडियन एयरफोर्स ने आज सुबह करीब 3 बजे पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एक बड़ी कार्रवाई की है। इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट विमानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया।

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि इंडियन एयरफोर्स के फाइटर विमानों ने करीब 1 हजार किलो बम बरसाते हुए जैश के कई लॉन्चपैड तबाह कर दिए हैं। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

पाकिस्तान एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया
मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करते हुए इंडियन एयरफोर्स के नियंत्रण रेखा (LoC) क्रास करने की पुष्टि की है। उन्हेांने कहा कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से इंडियन एयरफोर्स की एंट्री के बाद पाकिस्तान एयरफोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया था।

फिलहाल कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ
इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान वापस चले गए। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि जो पेलोड जारी हुआ था वह भी बालाकोट के पास गिर गया। इससे फिलहाल कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है।

पूरे देश में सबको झकझोर कर रख दिया
बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 41 जवान शहीद हुए थे। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटक कार के जरिए किया। इतने बड़े टेरर अटैक ने पूरे देश में सबको झकझोर कर रख दिया।

 


यूपी के इन इलाकों में थी हमले की तैयारी, डीजीपी ने 4 घंटे तक की जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से पूछताछ

Posted By: Shweta Mishra