इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एक बड़ी कार्रवाई की है। एयरफोर्स ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया।


कानपुर। इंडियन एयरफोर्स ने आज यानी कि मंगलवार सुबह 3 बजे पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एक बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के फाइटर विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं। सूत्रों की मानें तो इंडियन एयरफोर्स द्वारा किये गए इस हमले में करीब 200-300 आतंकी मारे गए हैं। इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद भारत में लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं। आइये देखें उसके कुछ नमूने।टमाटर लूटने गए पाकिस्तानियों पर गिराया बम


सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, 'सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए।'

पाकिस्तानी वायुसेना मुस्तैद है तस्वीर में देख सकते हैं कि पाकिस्तान की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक यूजर ने लिखा है, 'आप तान के सोइये पाकिस्तानी वायुसेना मुस्तैद है।'वापस चाहिए कि नहीं उधार

सोशल मीडिया पर इस वक्त यह खबर भी बहुत तेजी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है, 'अभी अभी पाकिस्तान सरकार ने बड़ा बयान दिया है: दुनिया के किसी भी देश में हिम्मत नही है कि पाकिस्तान से संबंध खत्म कर दे " हम सब से उधार ले कर बैठे हैं, वापस चाहिए कि नही।अपने मिसाइल का शिकार हुआ पाकिस्तानइसके अलावा यह मजाक भी उड़ रहा है पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करनी चाही लेकिन उसका निशाना चूक गया और वह खुद ही उसका शिकार हो गया। धुँआओं में याद रखनासोशल मीडिया यह मजाक भी तेजी से वायरल हो रहा है कि भारतीय वायुसेना कह रही है, 'अच्छा चलता हूं, धुँआओं में याद रखना।'पाकिस्तानी लड़ाकू विमान आ रहा हैतस्वीर में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति ने अपने बाइक को ही लड़ाकू विमान बना लिया है। इसका मजाक उड़ाते हुए लिखा गया है कि सावधान, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान आ रहा है।

जितना मांगोगे उतना मिलेगा टमाटर
ऐसे ही नेता विपक्ष और चर्चित कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए एक अनोखा ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, 'कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें, वादा।'

Posted By: Mukul Kumar