इंडियन एयरफोर्स ने आज 12 मिराज 2000 विमानों से हमला कर पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के कई लॉन्चपैड तबाह कर दिए हैं। मिराज 2000 दुश्मनों पर पलक झपकते वार करता है। जानें इसकी खासियत...

कानपुर। इंडियन एयरफोर्स के पास सुखोई, मिराज, मिग और जगुआर जैसे फाइटर एयरक्राफ्ट हैं लेकिन पाकिस्तान में आज जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमले के लिए उसने मिराज का सहारा लिया है। मिराज ने आज आतंकियों के कई लॉन्चपैड तबाह कर दिए हैं।

दुश्मनों पर पलक झपकते वार करता है मिराज
फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज इंडियन एयरफोर्स की उम्मीदों पर खरा उतरा है। यह एयरफोर्स को ताकतवर बनाने के साथ ही दुश्मनों पर पलक झपकते वार करता है। इंडियन एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज मल्टीरोल है।

मिराज एक घंटे में 2495 किमी की दूरी तय करता

फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज का निर्माण फ्रांस के डसॉल्ट ऐविएशन ने किया है। यह एक सीट वाला फाइटर एयरक्राफ्ट है और एक इंजन से संचालित होता है। इसकी रफ्तार की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा है। मिराज एक घंटे में 2495 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

दुनिया में 500 से अधिक मिराज परिचालन में हैं

फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज 2000 बाहरी स्टेशनों पर 30 मिमी इंटीग्रल कैनन और दो मैट्रा सुपर 530D मीडियम रेंज और दो आर 550 मैजिक II क्लाेज कॉम्बेट मिसाइलें ले जाने में सक्षम है। दुनिया में 500 से अधिक मिराज 2000 परिचालन में हैं।

मिराज ने 10 मार्च, 1978 में पहली उड़ान भरी
फ्रांस की डसॉल्ट ऐविएशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज ने 10 मार्च, 1978 में पहली उड़ान भरी थी। इसके बाद 1984 में फ्रांसीसी एयरफोर्स द्वारा अपने वायु रक्षा संस्करण में परिचालन सेवा में पेश किया गया था।

8 देशों के पास है फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज 2000
फ्रांस ने फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज 2000 को 8 देशों को दिया है। दुश्मनों पर पलक झपकते हमला करने वाला फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ग्रीस, भारत, पेरू, कतर के पास उपलब्ध है।

Surgical Strike 2 : IAF हाई अलर्ट पर, कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक जारी

Surgical Strike 2 : जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें

Posted By: Shweta Mishra